Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Hazaribagh Raid : सिरसी गांव में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप, कई अहम दस्तावेज जब्त…

Hazaribagh Raid : सीबीआई की टीम ने गुरुवार को हजारीबाग के इचाक थाना स्थित सिरसी गांव में छापेमारी की है. सीबीआई की टीम ने राजू कुशवाहा के घर कार्रवाई की है. बताया जाता है कि उनका बेटा राहुल कुमार ऑनलाइन बैंक से लेनदेन किया था. इसी मामले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है और उनके परिजनों से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की है. साथ ही अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण कागजात लेकर पटना निकल गई.

ट8ददग min Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

Hazaribagh Raid : 5 घंटे तक हुई पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने हजारीबाग में अपनी ताबिश दी है. इस बार सीबीआई की टीम ने बैंक से लेनदेन के मामले को लेकर अपनी दबिश दिखाई है. बताया जाता है कि राहुल कुमार रांची में पढ़ाई करता है और वह पार्ट टाइम नौकरी भी कर रहा है. जिसने अपने अकाउंट से पैसा कर लेनदेन किया था. इसी मामले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंची.

Hazaribagh Raid : छापेमारी कर बाहर निकलती सीबीआई की टीम
Hazaribagh Raid : छापेमारी कर बाहर निकलती सीबीआई की टीम

Hazaribagh Raid : बैंक ट्रांजैक्शन को लेकर 8 सदस्य सीबीआई की टीम ने की छापेमारी

बैंक ट्रांजैक्शन को लेकर 8 सदस्य सीबीआई की टीम ने की छापेमारीनकारी नहीं दी. जिसके घर सीबीआई ने ताबिश दी है उन लोगों ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 8:00 बजे के आसपास सीबीआई की टीम पहुंची थी. 1:40 तक घर में पूछताछ कर अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई. राजू कुशवाहा ने बताया कि सीबीआई ने कुछ बिंदुओं को लिखवाया भी है. साथ ही कहा गया है कि जब भी सीबीआई की ओर से नोटिस भेजा जाएगा पटना आना होगा. आठ लोगों की टीम इस कार्रवाई में थी.

Hazaribagh Raid : सामान जब्त कर ले जाती सीबीआई की टीम
Hazaribagh Raid : सामान जब्त कर ले जाती सीबीआई की टीम

यह मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने कई पहलुओं की गहन जांच की. यह टीम पटना से विशेष रूप से सिरसी गांव पहुंची थी. छापेमारी के बाद सिरसी गांव में चर्चा का माहौल है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe