डिजिटल डेस्क : Donald Trump ने बांग्लादेश को अमेरिकी सहायता पर लगाई रोक, बड़ा झटका। अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को बड़ा झटका दिया है। Donald Trump ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर तत्काल रोक लगा दी है।
Highlights
सत्ता संभालने के बाद Donald Trump ने कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले उन्होंने यूक्रेन की विदेशी सहायता निलंबित की थी। Donald Trump के फैसले को भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।
Donald Trump ने बांग्लादेश के लिए आदेश जारी…
Donald Trump की ओर से बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर रोक लगाए जाने के बाबत यूएसएआईडी ने पत्र लिखकर जानकारी दी है। इसमें ट्रंप के हालिया कार्यकारी आदेश का हवाला दिया गया है। इसमें यूएसएआईडी/बांग्लादेश कॉन्ट्रैक्ट, वर्क ऑर्डर, ग्रांट, कोऑपरेटिव एग्रीमेंट या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन के तहत किसी भी कार्य को तुरंत बंद या निलंबित करने का आदेश दिया गया है।

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया को पसंद नहीं करते Donald Trump…
Donald Trump के इस फैसले से दुनिया में खुला संदेश गया है कि अमेरिका की फिर से सत्ता संभालने वाले राष्ट्रपति Donald Trump बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद काबिज हुई मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार को को पसंद नहीं करते।

असल में मोहम्मद यूनुस को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का करीबी माना जाता है। Donald Trump और उनकी टीम मोहम्मद यूनुस को बाइडेन समर्थित नेता मानते हैं और उनकी सरकार को हटाने के लिए विकल्प की तलाश में हैं।
Donald Trump प्रशासन ने अगले महीने होने वाले नेशनल ब्रेकफास्ट प्रेयर्स में बीएनपी नेताओं को भी आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि उस बैठक के बाद अमेरिका बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराने का दबाव बनाएगा। बता दें कि शेख हसीना की सरकार के 5 अगस्त 2024 को देश छोड़ने के बाद से मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के फैसलों से दुनिया में खलबली…
अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद Donald Trump ने एक के बाद एक कई बड़े और कड़े फैसले ले रहे हैं। Donald Trump ने कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है। कुछ दिन पहले Donald Trump ने यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगा दी थी।

रूस से जारी जंग में बाइडेन सरकार यूक्रेन को काफी मदद पहुंचाती रही लेकिन Donald Trump ने सत्ता में आते ही इसे बंद कर दिया। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था कि सरकार की तरफ से 85 दिनों के अंदर सभी विदेशी सहायता की आंतरिक समीक्षा करने को कहा गया है।
Donald Trumpके अमेरिका की कमान संभालते ही पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। Donald Trump के फैसले से सभी हैरान हैं।