पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां बीआईटी पटना में पढने वाले एक इंजीनियरिंग के छात्र का शव हॉस्टल से बरामद हुआ है। हॉस्टल के बंद कमरे में छात्र का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्र ने ख़ुदकुशी की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों ने कमरा बंद देखा जिसके बाद कमरे में झांक कर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। छात्रों ने मामले की जानकारी अनंफन्न में हॉस्टल प्रबंधन को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
मामले में सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र का शव जिस कमरे में था उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और वह फांसी के फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल घटना का कारण पाता नहीं चल सका है, घटना की जांच की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BJP ने तेजस्वी के मानसिक संतुलन पर उठाया सवाल, मांझी को लेकर कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
BIT Patna BIT Patna BIT Patna