अनशन पर बैठे जेपीएससी अभ्यर्थी, कहा- पीटी परीक्षा परिणाम को करे रद्द

रांची : पीटी परीक्षा परिणाम को रद्द करने को लेकर जेपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा आंदोलन जारी है. जेपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक पीटी परीक्षा परिणाम को रद्द नहीं कर दिया जाता है तब तक हमलोग अनशन से नहीं उठेंगे.

बता दें कि जेपीएससी विवाद सरकार के लिए लगातार परेशानी का सबब बनता जा रहा है. आयोग दफ्तर पहुंचे बोकारो के सफल अभ्यर्थी गुलाम हुसैन आमरण अनशन पर बैठक गया है. वे आयोग के कामकाज से खफा है. अनशन पर बैठे गुलाम हुसैन हाल के दिनामें आयोग द्वारा ओएमआर सीट नहीं मिलने के बावजूद पीटी में पास किये जाने का खुलासा होने के बाद सशंकित है.

तिरंगा लेकर अनशन पर बैठे गुलाम हुसैन ने कहा कि जेपीएससी के जगह यूपीएससी से मुख्य परीक्षा हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्वच्छ परीक्षा कराना मुश्किल हो जायेगा. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वे ऐसे ही जेपीएससी के समक्ष अनशन कर परीक्षा की तैयारी करते रहेंगे.

बता दें कि आयोग के द्वारा 57 अभ्यर्थियों को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है, जिसमें 49 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे और 8 परीक्षा में शामिल भी नहीं हुए थे. जिसको लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है. छात्रों का आंदोलन मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में आज भी जारी रहा. 15 दिसंबर को राज्यभर के छात्रों ने राजभवन के समक्ष धरना देने की घोषणा की है. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में एक ही सीरीज के लगातार रोल नंबर वाले कई अभ्यर्थी सफल हो गए. उसके बाद रिजल्ट को लेकर जारी विवाद इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करनी पड़ी. आयोग ने इस संबंध में सफाई भी दी है. मगर छात्र इससे संतुष्ट नहीं है और इस परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा

सातवीं जेपीएससी पर सुनवाई पूरी, 25 जनवरी को HC सुनाएगा फैसला

जेपीएससी मामले पर कांग्रेस के विधायक सरकार से नाराज, यूपीए की बैठक में नहीं हुए शामिल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img