बेगूसराय: राजद कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय के समीप धरना दिया. उनका कहना है कि रबी फसल की खेती के लिए किसानों के पास बुआई के लिए पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध नहीं है. किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है. राजद प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के सामने धरना दिया. धरना के दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजद नेताओं ने कहा कि पूरे बिहार में उर्वरक की घोर कमी है. किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने खाद-बीज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी नारे लगाए और सरकार को यथाशीघ्र किसानों को पर्याप्त बीज और खाद उपलब्ध कराने की बात कही. किसानों को सरकारी दर पर खाद-बीज की आपूर्ति ससमय न होने पर राजद कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को जारी रखने की बात कही है.
रबी फसल की बुआई अक्टूबर-नवंबर माह में की जाती है. ऐसे फसलों को कम तापमान में बोया जाता है और फरवरी-मार्च के महिने में इसकी कटाई की जाती है. रबी फसलों में मुख्य रूप से गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों, मटर, तारामीरा, आलू आदि की खेती की जाती है.
रिपोर्ट- सुमित