सीवान : बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस वरीय अधिकारी के आदेश अनुसार अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है। जहां बुधवार के दिन सीवान के सराय थाने के पुलिस ने एक चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना के संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में एक युवक को रोक कर गाड़ी की कागज का जांच पड़ताल किया गया तो बाइक चोरी का निकला।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का निवासी बलिस्टर चौरसिया का पुत्र राहुल चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा की लगातार वरीय अधिकारी के आदेश अनुसार अपने थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर सिवान में जिस तरह से क्राइम बढ़ा हुआ है उसे पर कंट्रोल किया जा सके।
यह भी पढ़े : नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी ने वार्ड पार्षद से मंगा कमिशन
यह भी देखें :
कुमार रवि की रिपोर्ट