पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज संसद में पेश किया। बजट में बिहार पर खास ध्यान दिया गया और वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई घोषणाएं की। बजट में बिहार के किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई जिसमें किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया गया। बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एक बड़ी घोषणा की कि अब सालाना 12 लाख रूपये तक की आमदनी वाले लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
बिहार के मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है साथ ही मिथिलांचल और कोसी क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव और खेतों में सिंचाई के लिए वेस्टर्न कैनाल परियोजना और कोसी कैनाल परियोजना का प्रावधान किया गया है जिससे करीब 50 हजार हेक्टेयर जमीन लाभान्वित होंगी।
बिहार में शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। इसके लिए आईआईटी पटना को वित्तपोषित करने के साथ ही नया हॉस्टल निर्माण किया जायेगा। देश भर के 23 आईआईटी कॉलजों में सीटें बढाई जाएँगी। इसके साथ ही बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी का निर्माण किया जायेगा।
पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढाई जाएगी साथ ही कई शहरों को उड़ान योजना से जोड़ा जायेगा। बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाये जायेंगे। बिहार में महात्मा बुद्ध के जन्मस्थली समेत उनसे जुड़े सभी जगहों को पर्यटन के रूप में बढ़ावा दिया जायेगा। उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर बल दिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Budget में बिहार को क्या होगा फायदा? CM ने 32 पन्नों में रखी थी मांग
Income Income Income
Income </span