Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, मात्र तीन दिनों में बरामद हुई चोरी की स्कूटी

Bokaro: जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र से चोरी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी की गुत्थी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर मात्र तीन दिनों में चोरी की गई स्कूटी बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी कर किया बरामदः  घटना 18 अक्टूबर 2025 की है। चीरा चास के भाई काका कंपलेक्स निवासी कुमार सौरभ ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उनके गैरेज से ब्लू रंग की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरों ने चोरी कर ली है। इस पर चीरा चास थाना में 21.10.2025 को धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज...

झारखंड पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-2 के एक जवान ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई है, जो झारखंड सशस्त्र पुलिस द्वितीय बटालियन में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैसे हुई घटनाः जान के अनुसार जवान शिवपूजन रजवार ने गुरुवार देर रात अपने क्वार्टर में फांसी लगा ली।...

मधेपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी छठ घाटों की तैयारियों का किया निरीक्षण

मधेपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी छठ घाटों की तैयारियों का किया निरीक्षण मधेपुरा : जिले में आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी ज़ोरों पर है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में करीब 40 छठ घाटों पर नगर परिषद द्वारा तेज़ी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बुधवार को नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।मुख्य छठ घाटों में काली मंदिर...

Budget 2025 में सरकार ने टीवी-मोबाइल, दवाएं और इलेक्ट्रिक कार सस्ती करने का किया ऐलान

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”

डिजिटल डेस्क : Budget 2025 में सरकार ने टीवी-मोबाइल, दवाएं और इलेक्ट्रिक कार सस्ती करने का किया ऐलान। शनिवार को संसद में Budget 2025 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीवी-मोबाइल, दवाएं और इलेक्ट्रिक कार सस्ती करने का ऐलान किया।

Budget 2025 में 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी छूट देने का एलान किया गया है। 6 जीवनरक्षक दवाएं को 5 प्रतिशत अट्रैक्टिव कंसेशनल कस्टम ड्यूटी की लिस्ट में शामिल किया गया है। साथ ही 37 अन्य दवाओं और 13 मरीज सहायता कार्यक्रमों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह से बाहर रखा गया है।

अगले हफ्ते नया आयकर कानून लाने का हुआ ऐलान

इसी क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम ऐलान किया। कहा कि – ‘अगले हफ्ते नया आयकर कानून लाया जाएगा। आयकर के मामले में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि पहले विश्वास करें, फिर छानबीन करें। बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को 74% से बढ़ाकर 100% किया जाएगा।

…इससे बीमा कंपनियां द्वारा ग्राहकों से मिलने वाली पूरी प्रीमियम राशि को भारत में ही निवेश कराना सुनिश्चित किया जा सकेगा। जन विश्वास बिल 2.0 के तहत 100 से ज्यादा प्रावधानों को अपराध के दायरे से हटाया जाएगा’।

Budget 2025 में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए किया अहम ऐलान…

शनिवार को नारेबाजी के शोर एवं हंगामे के बीच Budget 2025 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि – ‘महत्वपूर्ण खनिजों में पिछले बजट में छूट दी गई थी, जो देश में उपलब्ध नहीं हैं। अब कोबाल्ट पाउडर और लीथियम आयन बैटरी, पारा, जिंक आदि अहम खनिजों को अपशिष्ट पर पूरी छूट का एलान करती हूं। इससे देश में विनिर्माण को फायदा होगा।  

…बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। पटना एयरपोर्ट को विस्तार दिया जाएगा। बिहार के मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना शुरू की जाएगी। इसके दायरे में 50 हजार हेक्टेयर का क्षेत्र आएगा।

देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा। रोजगार आधारित विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। होम स्टे के लिए मुद्रा लोन दिया जाएगा।

…पोत परिवहन में कच्चे माल घटकों पर अगले 10 वर्षों तक छूट जारी रखने का प्रस्ताव जारी रखती हूं। मैं पुराने पोतों को तोड़ने और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए भी छूट देने का प्रावधान करती हूं’।

Budget 2025 की सांकेतिक तस्वीर।
Budget 2025 की सांकेतिक तस्वीर।

Budget 2025 वित्त मंत्री की अन्य अहम घोषणाएं एकनजर में…

Budget 2025 पेश करते हुए शनिवार को संसद में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की। इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि – ‘…सुधारों के तहत कर, बिजली, कृषि, खनन और शहरी क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाया जाएगा। विकसित भारत के तहत हमारे लक्ष्य में गरीबी खत्म करना, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, किफायती व व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना शामिल है।

…अगले पांच साल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय अवसर पेश करेंगे. इस बजट का मकसद परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है।

…सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर रहेगा विशेष ध्यान रहेगा. सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।’

बजट की फाइल फोटो
बजट की फाइल फोटो

Budget 2025 में ऑनलाइन वर्कर और AI के लिए भी घोषणाएं…

Budget 2025 पेश करते हुए शनिवार को संसद में वित्त मंत्री ने ऑनलाइन वर्कर के लिए अहम घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि –‘सरकार उनके परिचय पत्र बनाने में मदद करेगी और उन्हें ई-श्रम कार्ड मुहैया कराएगी। इससे 1 करोड़ Gig वर्कर्स को फायदा मिलेगा।

…AI यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान की संस्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे। 2025-26 में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे। 

एक लाख करोड़ रुपये से अर्बन चैलेंज फंड बनेगा। इस कोष से शहरों में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके। 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान राज्यों को सुधारों के लिए दिया जा रहा है।

…इससे अधोसरंचना को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह आवंटन राज्यों को ब्याज मुक्त किया जाएगा।  15 करोड़ की ग्रामीण आबादी को जल जीवन मिशन के जरिए पेयजल मुहैया कराया जा चुका है’।

Budget 2025 की सांकेतिक तस्वीर
Budget 2025 की सांकेतिक तस्वीर

Budget 2025 में मेडिकल कॉलेज सीट समेत अन्य प्रमुख घोषणाएं एकनजर में…

इसी क्रम में आगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि – ‘फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी। भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए नॉन लेदर क्वालिटी के फुटवियर के उत्पादन की मशीनरी, डिजाइन क्षमता, मैन्यूफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाली चीजों को समर्थन प्रदान किया जाएगा। लेदर फुटवियर और लेदर उत्पादों को भी समर्थन दिया जाएगा। 

…1.5 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा से जुड़ी योजना उड़ान से लाभ हुआ है। 88 एयरपोर्ट इससे जुड़े हुए हैं। नई उड़ान योजना के तहत 120 नए स्थानों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने और अगले 10 वर्ष में चार करोड़ यात्रियों की मदद करने पर जोर दिया जाएगा। 

 …मेडिकल कॉलेज में अगले साल से 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। एससी, एसटी महिला उद्यमियों के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, जिसमें अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन होगा। एक लाख करोड़ रुपये से अर्बन चैलेंज फंड बनेगा। इस कोष से शहरों में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके। अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन क्षमताओं को बेहतर किया जाएगा। 100 गीगावॉट की परमाणु ऊर्जा क्षमता को 2047 तक विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और किशोरवय की 20 लाख बच्चियों को इससे फायदा मिलेगा। सरकारी स्कूलों में नवाचार को बढ़ाने के लिए ऐसी 50 हजार लैब स्थापित की जाएंगी। भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू की जाएगी ताकि भारतीय भाषाओं में शिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे पांच संस्थानों की स्थापना होगी। यह मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के उद्देश्य के तहत होगा।’

Related Posts

तेजस्वी की झूठी बयानबाजी से जनता नहीं होगी भ्रमित, नीतीश कुमार...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा एवं पार्टी मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने संयुक्त...

जनसंपर्क के दौरान JDU उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी का विरोध

जहानाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सांसद और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जनसंपर्क...

गयाजी में गरजे सम्राट, बोले- 25 साल तक बिहार में NDA...

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel