डिजिटल डेस्क : Budget 2025 को CM Yogi ने कहा – विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होने वाला। संसद में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण द्वारा पेश Budget 2025 की यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ खुलकर सराहना की है।
CM Yogi ने संसद में पेश Budget 2025 को लेकर कहा कि – ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट प्रस्तुत किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा’।
CM Yogi बोले – Budget 2025 है ‘GYAN’ का बजट
Budget 2025 की एक पंक्ति में मुक्त कंठ से सराहना करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘Budget 2025 को प्रधानमंत्री जी ने ‘GYAN’ का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।
वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद! …आदरणीय प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।’
CM Yogi : नारी आत्मनिर्भरता-समृद्धि के लिए Budget 2025 महत्वपूर्ण कदम
इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट में आगामी 5 वर्षों में 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को ₹2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की योजना, उनके सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!
इस आम बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। …यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आमजन की जीवन शैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास हेतु मील का पत्थर सिद्ध होगा।
…समूचे मध्यम वर्ग को बधाई! इस कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!’
CM Yogi बोले – Budget 2025 किसान हितकारी एवं लोककल्याणकारी बजट…
CM Yogi आदित्यनाथ ने Budget 2025 के सभी प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि – ‘आज प्रस्तुत आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।
…करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। किसान हितकारी बजट हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!
आम बजट देश की युवा शक्ति में नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के लक्ष्य की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होगा।
…आगामी 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना, ग्रामीण सेकेंडरी स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाएगी। …इस लोक-कल्याणकारी बजट हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार और वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!‘