साइन करवाने के लिए मुखिया को घर से कार्यालय बुलाया, फिर…

दानापुर/पटना : चुनावी रंजिश में अपराधियों ने मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. मुखिया का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है. घटना फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर फरीदपुर की है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुखिया कार्यालय के पास रख कर रोड जाम कर दिया. वहीं शिवाला नौबतपुर रोड पर लोगों ने आगजनी कर जाम कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने मुखिया नीरज कुमार को पांच गोली मारी है, जिसमें तीन गोली अपराधियों ने सिर में और दो गोली शरीर में मारी है. परिजनों के अनुसार अपराधियों ने मुखिया नीरज कुमार को घर से बुलाकर साइन करवाने के लिए कार्यालय पर ले गया. जैसे ही मुखिया ऑफिस के पास पहुंचे वैसे ही तीन की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गया.

mukhiya murder1 22Scope News

घटना स्थल से ग्रामीणों ने मुखिया नीरज कुमार को अस्पताल लेकर गये, लेकिन रास्ते में ही नीरज ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और शव को मुखिया के कार्यालय के पास रख कर रोड जाम कर दिया है.

बता दें कि नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया बने. वे रामपुर फरीदपुर के लिए विकास का कार्य भी किये थे, जिसकी कारण लोगों से दुश्मनी भी हो गई थी. घटना से आक्रोशित भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर अपराधियों की पकड़ने की मांग की. आक्रोशितों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया. परिजनों का कहना है कि चुनाव के दौरान मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश के अलावा कई लोग शामिल थे, और उसी लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि नौबतपुर में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य संजय वर्मा की 2 दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी. जिस अंदाज में रामपुर फरीदपुर मुखिया नीरज कुमार को गोली मारी गई है उसी अंदाज से संजय वर्मा को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट: शक्ति

यह रुपहले पर्दे की कहानी नहीं, हथकड़ी के साथ शपथ लेने पहुंचे मुखिया के प्रति दीवानगी है

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img