पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी 18 दिनों में ही दूसरी बार बिहार दौरा पर आ रहे हैं। राहुल गांधी के एक बार फिर आगमन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 5 फरवरी को बिहार दौरा पर आयेंगे। वे राजधानी पटना में दिवंगत पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री की जयंती का कार्यक्रम राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित की जा रही है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिरकत करेंगे। पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी का जन्म 5 फरवरी 1895 को सारण में हुआ था। वे महात्मा गांधी से प्रेरित हो कर पढाई छोड़ कर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद गए थे। आजादी के बाद वे बिहार सरकार में मंत्री रहे थे। कांग्रेस की तरफ से आयोजित उनकी जयंती समारोह में शिरकत करने राहुल गांधी 18 दिनों में दूसरी बार पटना आयेंगे।
बता दें राहुल गांधी पिछले 18 जनवरी को पटना आये थे जहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मलेन के साथ ही कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी भाग लिया था। राहुल गांधी ने अपने पिछले पटना दौरे में राबड़ी आवास में जा कर लालू यादव से भी मुलाकात की थी साथ ही वे गर्दनीबाग धरनास्थल पर भी पहुंचे थे और बीपीएससी के विरोध में धरना दे रहे छात्रों से भी मुलाकात की थी। बता दें कि राहुल गांधी की पिछली यात्रा के दौरान बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी से कहा भी था कि अगर चाहते हैं कि बिहार में कांग्रेस मजबूत हो तो आपको बार बार बिहार आना पड़ेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहटा एयरपोर्ट और Patna Airport को जोड़ा जायेगा मेट्रो से, सर्वे शुरू
Bihar Bihar Bihar
Bihar </span