Ranchi : यदि आप राजधानी रांची से लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो संभल जाए। यात्रियो को अब बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यात्री बसों का ठहराव अब बूटी मोड़ पर रोक दिया गया है। इसके साथ ही खेलगांव चौक के समीप भी यात्री व वातानुकूलित बसों का ठहराव नहीं हो रहा है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री कल जाएंगे दिल्ली, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर…
Ranchi : बीएसएनएल ऑफिस के पास होगा बस का ठहराव
हालांकि अब इन बसों का ठहराव अब बूटी मोड़ से आगे हजारीबाग की ओर जाने वाले मार्ग पर बीएसएनएल ऑफिस के समीप किया जा रहा है। इसकी सूचना नहीं होने के कारण यात्री बूटी मोड़ के पास ही इंतजार कर रहे हैं जबकि बस बीएसएनएल ऑफिस के पास रुक रही है।
ये भी पढ़ें- Pakur Breaking : निर्माणाधीन चेक पोस्ट के पास अज्ञात युवती का शव मिलने से मची सनसनी…
बूटी मोड़ और खेलगांव चौक पर कहीं भी वैध बस स्टैंड नहीं है। कई जगहों पर अवैध रूप से बस स्टैंड चल रहा है। इन अवैध स्टैंड से ट्रैफिक जाम की समस्या बन रही है जिसके कारण यात्री व वातानुकूलित बसों का ठहराव अब बीएसएनएल ऑफिस के पास हो रहा है।