पूर्णिया: पूर्णिया में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। परिजन का कहना है कि पिस्टल के बट से मारकर युवक को अधमरा कर दिया। मंगलवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया गया है। बताया गया कि युवक के सिर पर गहरी चोट है। साथ ही उसके पैर और हाथ में भी फ्रैक्चर थे।
घटना सदर थाना क्षेत्र के ऋद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान निवासी विजय पासवान (40) के रूप में हुई है। वह मजदूरों का सुपरवाइजर था।
रिश्तेदार रमेश उरांव ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले कुछ विरोधियों से 2005 से जमीन का विवाद चल रहा था। उनके साथ उनका दोस्त विजय पासवान भी रहता था। कुछ दिन पहले जब उन लोगों से जमीन का विवाद हुआ तो उनके दोस्त विजय पासवान ने लड़ाई के दौरान उनका पक्ष लेते हुए साथ दिया था।
पिस्टल की बट से जमकर पीटा
विरोधियों ने इसके बाद उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। सोमवार की शाम वे बाजार से होकर घर लौट रहे थे। ऋद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप के पास उनके विरोधियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल निकालकर उसकी बट से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर अधमरा समझकर भाग निकले। कुछ देर बाद उन्होंने कॉल कर घर वालों से मदद मांगी।
घरवाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इलाज में आज सुबह घायल शख्स की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। परिजन ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Barh में एक महिला समेत तीन की चाकू से गोद कर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
https://youtube.com/@22scopestate/videos
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट
Pistol Pistol Pistol Pistol
Pistol