Rahul Gandhi in Patna: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंचे। पटना में स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कांग्रेस की तरफ से आयोजित स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री स्व जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में राहुल गांधी शामिल हुए। राहुल गांधी ने इस दौरान स्व जगलाल चौधरी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटना में राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार पर जम कर निशाना साधा। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अभी हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई है।
Rahul Gandhi in Patna Speaks : विचारधारा की लड़ाई है
एक तरफ आरएसएस, भाजपा और दूसरी तरफ अंबेडकर जी, जगलाल चौधरी जी, गांधी के विचारधारा की लड़ाई है। कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हम अंबेडकर जी की बात करते हैं, जगलाल चौधरी की बात करते हैं लेकिन ये जो बोलते थे, करते थे वह कहां से आये थे। वह दलितों के दिल का दर्द था, दुःख था, उनके साथ हजारों वर्षों से जो किया जा रहा था वह आवाज अबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी के मुंह से निकलता था।
Rahul Gandhi in Patna Speaks : पिछड़े और दलितों को प्रतिनिधित्व मिला लेकिन पॉवर नहीं
आज हिंदुस्तान का जो पॉवर स्ट्रक्चर है, संस्थाएं हैं चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, कॉर्पोरेट इंडिया, बिज़नस सिस्टम, न्यायपालिका में आपकी भागीदारी कितनी है। लोग प्रतिनिधित्व की बात करते हैं, कहते हैं कि दलितों को प्रतिनिधित्व मिला। यह सभी भी है लेकिन पॉवर स्ट्रक्चर में शामिल हुए बिना प्रतिनिधित्व का कोई मतलब ही नहीं है। आज फैशन हो गया है और मोदीजी कहते हैं कि हमने दलित को इतने सीट दे दिए, इस जाति को इतने सीट दे दिए लेकिन एमएलए और एमपी के पॉवर छीन लिए वे निर्णय नहीं ले सकते हैं।
Rahul Gandhi in Patna Speaks : मीडिया हाउस में बड़े पदों पर नहीं हैं दलित और पिछड़े वर्ग के लोग
आपने दलित को एमपी एमएलए और मंत्री बना दिए लेकिन ओएसडी आरएसएस का बैठेगा। सवाल भागीदारी और कंट्रोल का है। एक बार फिर राहुल गांधी ने मीडिया कंपनियों को लेकर कहा कि देश में इतने बड़े बड़े मीडिया हाउस हैं लेकिन कहीं भी वरीय पद पर आपको दलित समाज के लोग नहीं मिलेंगे। आप किसी भी मीडिया हाउस में बड़े पदों पर दलित नहीं हैं। मीडिया में दलित के मुद्दे कभी नहीं उठाये जाते हैं। मैं हिंदुस्तान की शिक्षा व्यवस्था में पढ़ा हूं लेकिन दलितों के बारे में मैं बस दो से तीन लाइन पढ़ी, क्या आपकी कोई इतिहास नहीं है।
Rahul Gandhi in Patna Speaks : अरबपतियों का 16 लाख करोड़ कर्ज हुआ माफ़
नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ़ किया है, आप उनकी लिस्ट निकालिए 25 लोग हैं, उसमें एक भी दलित, पिछड़ा नाम नहीं है। कॉर्पोरेट कंपनियों के 200 कंपनियों की लिस्ट निकालिए एक भी दलित आदिवासी नहीं मिलेगा। देश में अरबपति जीएसटी नहीं देते हैं लेकिन गरीब, मजदूर जीएसटी देते हैं। आपका पैसा सीध उनकी जेब में जाता है।
Rahul Gandhi in Patna Speaks : बजट बनाने वाले 90 अधिकारी में मात्र 3 दलित
90 लोग हिंदुस्तान का बजट बनाते हैं। वे आईएएस अधिकारी हैं। मोदी जी ओबीसी की बात करते हैं। मैंने सारे 90 अधिकारियों के नाम पढ़े 90 में से मात्र 3 दलित हैं। आपकी आबादी 15 प्रतिशत है लेकिन अधिकारी 3 हैं। ये जो तीन अधिकारी हैं भी उन्हें छोटे छोटे विभाग दिए गए हैं। सरकार के बजट का मात्र एक प्रतिशत रूपये का निर्णय दलित अधिकारी ले सकते हैं। पिछड़े वर्ग की आबादी 50 प्रतिशत पिछड़े वर्ग की है और उनके भी तीन ही अधिकारी हैं वे पांच प्रतिशत रूपये का निर्णय ले सकते हैं।
Rahul Gandhi in Patna Speaks : जातिय गणना बिहार वाला नहीं, तेलंगाना वाला चाहिए
अंबेडकर जी ने संविधान दिया अब वे इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार फिर राहुल गांधी ने आबादी के आधार पर भागीदारी की बात करते हुए कहा कि ऐसा तभी संभव है जब जातिय गणना हो। राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि यह जातिय गणना बिहार वाले की बात मैं नहीं कर रहा हूं, जातिय गणना देखना है तो तेलंगाना वाला देखिये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- DK Tax क्या है? विधानसभा में बतायेंगे तेजस्वी, कहा ‘सबूत के साथ…’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट