Saturday, September 6, 2025

Related Posts

104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान पहुंचा अमृतसर, जानिए पूरा मामला

Desk. अमेरिका में बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्रवाई के बीच 13 बच्चों सहित 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में पहुंचा। बताया जा रहा है कि ट्रंप की कार्रवाई के तहत भारतीय अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से निर्वासित किया गया है।

प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी सैन्य विमान

जानकारी के अनुसार, सैन एंटोनियो, टेक्सास से उड़ान भरने वाला C-17 अमेरिकी सैन्य विमान दोपहर 1.59 बजे श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस दौरान पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी 104 व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे, जिनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल थीं। अमेरिकी दूतावास का एक प्रतिनिधि भी हवाई अड्डे पर था।

सबसे ज्यादा हरियाणा और गुजरात से

104 अवैध अप्रवासियों में से 33-33 हरियाणा और गुजरात से हैं, पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन और दो चंडीगढ़ से हैं। बताया जा रहा है कि निर्वासित किए गए ज्यादातर लोग अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर पकड़े गए थे। हालांकि निर्वासित लोग भारत में अपराधी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने देश छोड़ने के लिए कानूनी मार्ग का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अवैध डंकी मार्ग से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की होगी।

बताया जा रहा है कि यदि उनके पासपोर्ट उपलब्ध नहीं थे, तो बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके उनकी पहचान की जा सकती है। पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि सैन्य विमान में लगभग 200 भारतीय सवार थे, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि केवल 104 ही थे।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe