Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Ramgarh Clash : मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर और…

Ramgarh Clash : रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है जहां दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है। इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : बड़ी खबर ! कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के चार गुर्गे हथियार के साथ यहां से गिरफ्तार… 

Ramgarh Clash : 6 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भारी दल बल के साथ पहुंच चुकी है। पुलिस की मौजूदगी में जुलुस को कड़ी सुरक्षा के बीच आगे बढ़ाया। घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। युवती को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-Bokaro Accident : रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा, ट्रेन से गिरने से यात्री… 

गांव में पुलिस फोर्स तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक कल रात सरस्वती पूजा के का विसर्जन करने के लिए गांव से कुछ लोग जुलुस लेकर तालाब की ओर जा रहे थे। यह जुलुस चौधरी मोहल्ले से निकली थी। इसी दौरान सोसोकला गांव पहुंचते हो दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरु हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी होने लगी। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। हताहत को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।