पटना : राजधानी पटना में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी ने बिहार पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर को पीड़ित से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। निगरानी की टीम ने 50 हजार रुपए घुस लेते पकड़ा है।
आपको बता दें कि निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाईचक में की। जानकारी के अनुसार, ये दोनों सब इंस्पेक्टर पीड़ित से केस मैनेज के रुपए ले रहे थे। उसी समय विजिलेंस की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ की गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रूपसपुर थाने में दोनों दारोगा पोस्टेड थे।
यह भी पढ़े : लूटकांड का खुलासा, अवैध सामान के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट