रांची: फरवरी का महीना अपने साथ प्यार का मौसम लेकर आता है। सर्दी की गुनगुनी धूप, खेतों में खिले पीले सरसों के फूल और हवा में घुली खुशबू, इस माहौल को और भी रोमांटिक बना देती है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है, जिसमें हर दिन का एक विशेष महत्व होता है। इस वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, जिसमें लोग अपने करीबी को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसके बाद वादे किए जाते हैं, उपहार दिए जाते हैं और प्यार का इजहार विभिन्न रूपों में किया जाता है।
महंगे विदेशी गुलाब की डिमांड, पिंक-व्हाइट कॉम्बिनेशन हिट
डंगराटोली स्थित फूल विक्रेता उत्तम के अनुसार, वेलेंटाइन वीक को देखते हुए बाजार में गुलाब की कई वेराइटी उपलब्ध कराई गई हैं। इस पूरे सप्ताह में रेड रोज की सबसे अधिक मांग रहती है, लेकिन लाइट पिंक, डार्क पिंक, येलो, ऑरेंज और पिच कलर के गुलाब भी तेजी से बिक रहे हैं। खासकर पिंक-व्हाइट कॉम्बिनेशन की मांग सबसे ज्यादा है। ये फूल पुणे, बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए हैं।
छोटे साइज के रेड रोज की कीमत 30 रुपये और बड़े साइज के गुलाब 40 रुपये तक बिक रहे हैं। इसके अलावा विदेशी महंगे गुलाब की भी अच्छी मांग देखी जा रही है, जिनकी कीमत 300 रुपये प्रति गुच्छा तक पहुंच गई है। विक्रेताओं का कहना है कि लाल रंग की तुलना में अन्य रंगों के गुलाब की कीमत अधिक है।
वेलेंटाइन वीक का पूरा शेड्यूल
- 7 फरवरी – रोज डे
- 8 फरवरी – प्रपोज डे
- 9 फरवरी – चॉकलेट डे
- 10 फरवरी – टेडी डे
- 11 फरवरी – प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी – हग डे
- 13 फरवरी – किस डे
- 14 फरवरी – वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन वीक की इस खूबसूरत परंपरा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फूलों और उपहारों की दुकानों में रौनक बढ़ गई है। इस बार भी प्रेमी जोड़े अपने खास पलों को और भी यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।