Desk. दिल्ली विधानसभा चुनाव की कल काउंटिंग है। इससे पहले राजधानी में बड़ी सियासत हलचल देखने को मिल रही है। AAP नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पर ACB की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी पर 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने के AAP के आरोप पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिये हैं। इसके बाद जांच करने के लिए ACB की टीम केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पर पहुंची है।
AAP सांसद ने लगाया आरोप
मामले को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 16 से ज़्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है। हमने एक फोन नंबर का खुलासा किया है। हम ACB दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। ACB कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएंगी। जो नंबर ज़ारी किया है, मैं BJP के दलालों से कहना चाहता हूं कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाए।
वहीं संदीप पाठक ने कहा कि हमारे कई नेताओं को फ़ोन कॉल आए हैं। हमने वो फ़ोन नंबर भी बताया है, जिससे फ़ोन आया था। दुनिया जानती है कि बीजेपी कैसे काम करती है। ये उनके चुनाव प्रबंधन का हिस्सा है। वहीं पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि मुझे कल फ़ोन आया था और कहा गया कि प्रवेश वर्मा ने फ़ोन मिलवाया है और आपसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि आप हमारे साथ आ जाओ। इसमें आपका फ़ायदा ही है। यह कॉल व्हाट्सएप पर की गई थी।
वहीं मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गाली गलौज पार्टी हमेशा ही पैसे और गुंडागर्दी के दम पर चुनाव लड़ती रही है, लेकिन कल के बाद उनका सारा खेल खत्म हो जाएगा। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है और हमारी रिपोर्ट के अनुसार हम 50 से ज़्यादा सीटों पर निश्चित जीत दर्ज करने वाले हैं और 7-8 सीटों पर क्लोज फाइट दिख रही है।
ऑपरेशन लोटस सफल नहीं होगा
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के द्वारा गाली गलौज पार्टी अपना माहौल बनाकर यह दिखा रही कि वह सरकार बना रही है। वह हमारे उम्मीदवारों को पैसे और पद का लालच दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार मतगणना की तैयारी कर रहे हैं और हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी का ऑपरेशन लोटस किसी भी क़ीमत पर सफल नहीं होगा।