जहानाबाद: जहानाबाद के शकुराबद थाना क्षेत्र के कखौरा गांव में एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसे लेकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वाड की टीम बुलाई गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि चोरी के दौरान उन लोगों का एक हथियार घर के बाहर छूट गया था। डॉग उस हथियार के स्मेल से बंधु बीघा गांव पहुंची।
डॉग और पुलिसकर्मियों को देख एक ही घर में ठहरे हुए श्याम सुंदर, मुन्ना और गोलू भागने लगे, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। तीनों बंधु बीघा गांव के ही निवासी हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि श्याम सुंदर के विरुद्ध शकुराबाद थाने में आर्म्स एक्ट, लूट और चोरी से संबंधित सात मामले दर्ज हैं। उन लोगों द्वारा इलाके में हो रही चोरी की घटना में भी शामिल होने की बात स्वीकार की गई है।
खासकर ये लोग द्वारा सोने की हीं चोरी करते थे। वे लोग पहले बंद घरों की रेकी करते थेे उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। एसडीपीओ ने बताया कि इसमें कुछ महिलाओं के फोन का ट्रेस मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि घर की रेकी में महिला सदस्यों का भी सहयोग लिया जाता रहा है। गिरफ्तार लोगों ने यह भी स्वीकार किया है की बंधु बीघा गांव में प्रतिमा विसर्जन के बाद हुई गोलीबारी में हम लोग भी शामिल थे।
जिले में लगातार बंद घरों में हो रही चोरी पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में यह उद्वेदन इस गिरोह के जड़ तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी। फिलहाल पुलिस को इस उद्वेदन से कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। जो चोरी की घटना की रोकथाम की दिशा में काफी मददगार साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- East Champaran में सिकरहना नदी पर बन रहे बांध के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
Reiki Reiki Reiki Reiki
Reiki