Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब के बीच राष्ट्रपति ने संगम में पावन डुबकी लगाकर की देश की मंगलकामना

प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब के बीच राष्ट्रपति ने संगम में पावन डुबकी लगाकर की देश की मंगलकामना। महाकुंभ 2025 के लिए यहां 12 जनवरी को माघी पूर्णिमा से पहले बीते दो दिनों से लगातार उमड़ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब का क्रम निरंतर तीसरे दिन सोमवार को भी बना हुआ है। इस बीच तय शेड्यूल पर देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीर्थराज कुंभ नगरी प्रयाग में आगमन पर प्रयागराज के प्रथम नागरिक महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रयागराज महानगर की चाबी भेंट कर उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगमस्थल त्रिवेणी में परिजनों संग डुबकी लगाई। विधिवत पुष्प-नैवेद्य अर्पित कर गंगा जल के आचमन के साथ एकाधिक बार राष्ट्रपति ने संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाई।

संगम त्रिवेणी के जल में डुबकी लगाने के बाद भगवान भाष्कर को राष्ट्रपति ने अपने हथेलियों में त्रिवेणी का जल लेकर अर्घ्य दिया। फिर संगम जेटी पर पहुंचकर विधिपूर्वक गंगापूजन किया, संगम त्रिवेणी में दुग्ध अर्पित किया एवं पूजन कर देश के समग्र उन्नति की मंगलकामना की।

सुरक्षा तामझाम के बीच सादगी संग राष्ट्रपति पहुंची संगम तट

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM Yogi आदित्यनाथ मौजूदगी एवं आतिथ्य के बीच कड़े सुरक्षा तामझाम के मध्य भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सादगी देखते ही बनी। संगम में VIP घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के बीच आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी में डुबकी लगाते हुए पावन स्नान किया।

संगम में पावन डुबकी लगाने के बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य देतीं राष्ट्रपति
संगम में पावन डुबकी लगाने के बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य देतीं राष्ट्रपति

इससे पहले वह परिवारीजनों और परिवार के नन्हें सदस्यों संग संगम त्रिवेणी तट पहुंचीं। कर्मकांडी पंडितों – पुजारियों के देखरेख में उन्होंने संगम में डुबकी लगाने के उपरांत काफी देर तक संगम तीर्थ का विधिपूर्वक पूजन किया।

पुजारियों के मार्गदर्शन में उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच संगम त्रिवेणी को पुष्प-नैवेद्य अर्पित करने के साथ ही दुग्ध को अर्पित किया।

फिर राज्यपाल और CM Yogi आदित्यनाथ संग संगम जेटी पर जाकर कलरव करते प्रवासी साइबेरियन पक्षियों के करतब देखे एवं उन्हें अपने हाथों से दाना खिलाया। इसके बाद पर अक्षय वट और बड़े हनुमानजी के दर्शन को निकलीं।

संगम में पावन डुबकी लगाने के बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य देतीं राष्ट्रपति
संगम में पावन डुबकी लगाने के बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य देतीं राष्ट्रपति

महाकुंभनगर मेला स्थल श्रद्धालुओं के सैलाब से पूरी तरह हुआ पैक

महाकुंभ 2025 के लिए यहां 12 जनवरी को माघी पूर्णिमा से पहले बीते दो दिनों से लगातार उमड़ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब का क्रम में निरंतर तीसरे दिन सोमवार को भी बना हुआ है। इससे प्रयागराज में श्रद्धालुओं के सैलाब से महाजाम में फंसे तीर्थयात्री और श्रद्धालु रेंगते हुए जोश के साथ संगम में डुबकी लगाने को पूरे आस्था भाव से आगे बढ़ रहे हैं तो हालात को निरंतर काबू में बनाए रखने में पूरे पुलिस-प्रशासनिक तंत्र को साफ तौर पर हांफते हुए देखा जा रहा है।

संगम स्नान के बाद तट पर पूजन करतीं राष्ट्रपति
संगम स्नान के बाद तट पर पूजन करतीं राष्ट्रपति

गनीमत यही है कि तत्काल आपात व्यवस्था वाले वैकल्पिक योजना को अमल लाते हुए श्रद्धालुओं के सैलाब को निरंतर गतिमान बनाए रखने पर काम जारी है। आलम यह है कि हर घंटे हजारों वाहन वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, रीवां, जौनपुर, प्रतापगढ़ की ओर से प्रयागराज आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन को कई बार भदोही में लालानगर टोल प्लाजा को फ्री करना पडा। फिर भी लोग कई किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं।

मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी अमृत स्नान के समाप्त होने और नागा साधुओं की संगम क्षेत्र से विदाई के बाद माना जा रहा था कि भीड़ कम होगी। बीते 5 फरवरी तक संगम नगरी में VIP प्रोटोकॉल को बंद कर दिया गया था। लेकिन, PM नरेंद्र Modi के 5 फरवरी को संगम में स्नान के बाद से लगातार VIP मूवमेंट फिर से बढ़ गया है। हर रोज कोई न कोई VVIP संगम स्नान के लिए पहुंच रहा है। VIP प्रोटोकॉल लागू होने के कारण भी प्रयागराज शहर में जाम जैसी स्थिति बन रही है।

संगम स्नान के बाद तट पर पूजन करतीं राष्ट्रपति
संगम स्नान के बाद तट पर पूजन करतीं राष्ट्रपति

प्रयागराज में श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों के सैलाब से बना महाजाम का नजारा…

महाकुंभ में 144 साल बाद बने संयोग को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखते बन रहा है। जाम का आलम यह है कि नेशनल हाईवे से लेकर प्रयागराज शहर में भी गाड़ियां दो दिनों से रेंग रही हैं। शहर से जुड़े सभी सड़कों पर जाम के कारण लोगों को मेला पहुंचने के लिए 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। प्रयागराज महाकुंभ मेला को लेकर आस्था के उबाल ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है।

प्रयागराज की तमाम सड़कों पर दिनभर जाम जैसी स्थिति बन रही है। महाकुंभ में पावन स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है। वाहनों के कारण पूरा प्रयागराज जाम से जूझ रहा है। महाकुंभ आने के लिए प्रमुख हाइवे 9 हैं, जो हजारों वाहनों से जाम हुए पड़े हैं। हालत बद से बदतर हो चुके हैं। हालत यह है कि 5 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे में पूरी हो रही है।

प्रयागराज को जोड़ने वाली सभी प्रमुख हाइवे पर जाम जैसी स्थिति दिख रही है। वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, रीवा और कानपुर रोड पर वाहनों का लंबा रेला दिख रहा है। बच्चे और महिलाएं भूखे रहने के बाद भी मेला पहुंचने को आतुर दिख रहे हैं। प्रशासन की ओर से हाईवे के किनारे बनाए गए तमाम पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं।

जाम की स्थिति यह है कि सिविल और ट्रैफिक पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा है। टोल प्लाजा से मिले डाटा के आधार पर लखनऊ हाइवे से प्रयागराज आने वाले वाहनों की प्रति घंटा संख्या 1500 से 2000 हैं। इनके अलावा वाराणसी हाइवे से करीब 1500 वाहन, रीवां-चित्रकूट हाइवे की ओर से लगभग 2000 वाहन आ रहे हैं।

Related Articles

Video thumbnail
धनबाद में Baba Tilka Manjhi की प्रतिमा का Babulal Marandi ने किया अनावरण, धनबाद के विधायक बोले...
04:31
Video thumbnail
रांची में Pandit Deendayal की पुण्यतिथि आज, पूर्व मुख्यमंत्री Arjun Munda ने किया नमन
03:06
Video thumbnail
जानिए कब है महाकुंभ में आखिरी स्नान की तारीख - LIVE
02:37:54
Video thumbnail
MP Manish Jaiswal ने झारखंड में लगातार हिं'दु'ओं पर हो रहे अ'त्या'चार का मामला लोकसभा में उठाया
05:18
Video thumbnail
पटना के एक स्कूल पहुंचे आशीर्वाद इंजकॉन के CMD,बच्चों के बीच वितरण की पठन-पाठन की सामग्री
02:41
Video thumbnail
आसमान में 35 किलोमीटर पहुंचकर ये बैलून कैसे देता है मौसम की जानकारी देखिए पूरी रिपोर्ट
04:19
Video thumbnail
झारखण्ड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा की हो गई शुरुआत, स्कूल में ऐसी है व्यवस्था…
03:41
Video thumbnail
JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से परेशान अभ्यर्थी फिर पहुंचे कार्यालय, काला बिल्ला लगा करने लगे…
17:30
Video thumbnail
गोस्सनर हाई स्कूल सेंटर के मैट्रिक की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने क्या कहा...
03:36
Video thumbnail
बोकारो में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, कई शराबियों की गाड़ी की गई जब्त
02:59
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -