पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां कदमकुंआ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर-3 में अशोका हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ किया है। परिजनों का आरोप है कि यहां कोई डॉक्टर नहीं है। यूट्यूब से देख यहां इलाज किया जा रहा था और मेरे परिजन की मौत हो गई। प्रशासन और सरकार से परिजनों मांग किया कि ऐसे अस्पताल को बंद कर देना चाहिए। इस अस्पताल में पीएमसीएच से एंबुलेंस वाला लाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा है। एक बड़ा सवाल है कि आखिर कबतक ऐसे मौत का अस्पताल पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : SSB व रक्सौल पुलिस ने मानव तस्करी के बड़े रैकेट को पकड़ा, दबोचे गए 7
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट