CM Yogi ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं से की अपील – यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग

प्रयागराज / लखनऊ : CM Yogi ने महाकुंभ के श्रद्धालुओ से की अपील – यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग। महाकुंभ 2025 के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर बीते शनिवार की रात हुए हादसे और उससे पहले भी हुए हादसों के साथ ही लगातार प्रयागराज और जुड़े संपर्क मार्गों में हो रहे ट्रैफिक जाम को लेकर CM Yogi आदित्यनाथ ने रविवार को सीधे श्रद्धालुओं से अपील की है।

CM Yogi ने अपने संदेश में महाकुंभ प्रयागराज में आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।

CM Yogi ने कहा कि -‘…महाकुम्भ आस्था का महापर्व है, जिसमें पूरे देश और दुनिया के लोग भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में सभी का सकारात्मक सहयोग इस आयोजन की सफलता को कई गुना बढ़ा सकता है।’

CM Yogi : स्वच्छता सभी की सामूहिक जिम्मेदारी…

CM Yogi आदित्यनाथ रविवार को दिन में प्रयागराज महाकुंभ के दौरे पर स्वयं हालात का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन विषयक एक सम्मेलन का शुभारंभ किया और उसमें बतौर मुख्य अतिथि संबोधन भी दिया।

लेकिन सम्मलेन में भागीदारी करने से पहले CM Yogi आदित्यनाथ ने पूरे मेला क्षेत्र, संगम और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व श्रद्धालुओं के आवागमन का हेलीकॉप्टर से सर्वे करते हुए जायजा लिया।

बाद में लखनऊ पहुंचकर CM Yogi ने ने संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि – ‘सभी संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील  है कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था को अनवरत जारी रखें, ताकि सभी श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें।

…महाकुंभ में स्वच्छता बनाए रखने की महत्ता अपने आप में अहम है। इस भव्य-दिव्य और दुनिया के सबसे बड़े आयोजन में स्वच्छता को बनाए रखना एवं इसमें सहयोग करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे स्वयं स्वच्छता का पालन करें और ऐसा करते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।’

महाकुंभ में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi की अपील – निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करें श्रद्धालु

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने अपील की कि – ‘श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें, बल्कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।  इससे सभी को पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सुगम अवसर मिल सकेगा।’

इससे पहले रविवार को महाकुंभ मेला स्थल में आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए CM Yogi ने नई दिल्ली स्टेशन हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि -‘ …दुर्भाग्य से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है। मैं इस अवसर पर उन सभी पुण्य आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं।

…सम्मेलन में आने में जरा देर हुई क्योंकि प्रयागराज आया हूं तो श्रद्धालुओं के व्यवस्था पर नजर दौड़ाया।मैं ऊपल से सर्वे कर रहा था…देख रहा था अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की जगह खाली है और हर व्यक्ति सड़क पर अपनी गाड़ी पार्क करके संगम में स्नान करने के लिए चला आ रहा है।

…अगर वही व्यक्ति पार्किंग के स्थान पर अपनी गाड़ी खड़ी करे और हो सकता है कि उसके चलते उसे 100 मीटर अधिक पैदल चलना पड़े लेकिन कहीं सड़क पर जाम नहीं होगा।

…उससे वह आसानी से संगम में स्नान भी करेगा और अपने वापस अपने गंतव्य स्थल पहुंच सकेगा। …और यही हमारे दैनिक जीवन की भी विसंगति हो गई है। हर व्यक्ति केवल दोषारोपण क्यों कर रहा है?

महाकुंभ में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi बोले – अन्य कुंभ में मौनी अमावस्या पर होने वाली भीड़ इस बार हो रही रोजाना…

रविवार को महाकुंभ मेला स्थल पर जलवायु परिवर्तन संबंधी सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘ …आज जो संगम में इतना पावन स्नान एक साथ इतने श्रद्धालु कर रहे हैं कि अन्य कुंभ के अवसर पर जितनी भीड़ मौनी अमावस्या पर होती थी, उतनी श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार यहां महाकुंभ में हर रोज हो रही है।

…इसका कारण है कि नदियों को चैनलाइज किया गया। संगम का दायरा बढ़ाया गया। बड़ी संख्या में लोग यहां आ सकें, इसके लिए पहले दिन से यहां तैयारी की गई थी कि संगम में 10 हजार से लेकर 11 हजार क्यूसेक गंगा जल हमेशा मौजूद रहना चाहिए, जिससे किसी भी श्रद्धालु को समस्या ना होने पाए, उसकी आस्था के साथ खिलवाड़ ना होने पाए।

…और तब जाकर के इतना बड़ा आयोजन एकसाथ संपन्न हो रहा है। और थोड़ा पैदल भी चलना पड़ रहा है तो संगम में एक बार डुबकी लगाने के बाद पूरे कष्ट को भूलकरके जन्म और जीवन को धन्य-धन्य समझ करके पुण्य का भागीदार बनकर के आगे बढ़ रहा है। देश के अंदर एक संदेश को लेकर के जा रहा है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को जलवायु सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को जलवायु सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

…हम सब आए हैं यहां त्रिवेणी के संगम में स्नान करने के लिए। आप याद करिए। आज से 10 साल पहले। क्या गंगा और क्या यमुना नदी किसी प्रकार अविरल और निर्मल रह गई थीं?

…एक प्रश्न हमारे सामने है। आज सायंकाल तक 13 जनवरी से लेकर के 16 फरवरी के बीच 37 दिनों में 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मां गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके होंगे।

…ये लोग तब डुबकी लगा पा रहे हैं जब मां गंगा और यमुना में सरस्वती की कृपा से अविरल जल है। और जो भी डुबकी लगा रहा है, वह आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करके उसे अपने गांव या क्षेत्र में आसपास साझा कर रहा है तो वहां से भी बड़े पैमाने पर श्रद्धालु आकर के इसे पूरे आयोजन को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचा रहे हैं।’

Related Articles

Video thumbnail
रांची: 17वां स्थापना दिवस मना रहा झारखंड जगुआर, नक्सलियों के खात्मे के लिए बना था...
03:40
Video thumbnail
धनबाद,जामताड़ा,रांची,हजारीबाग, चतरा,निरसा की दिनभर की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। । (21-02-2025)
14:44
Video thumbnail
मैट्रिक पेपर लीक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई क्यों जरूरी, कैसे फिर कायम होगा भरोसा | Board Exam |
05:51
Video thumbnail
CM Hemant ने अपने पास रखे मंत्रालयों की जिम्मेदारी की प्रभारी मंत्रियों के हवाले क्या है मायने | CM
05:24
Video thumbnail
1500 युवाओं को 25 कंपनियां देंगी रोजगार, क्या है तैयारियां, कौन कौन सी हैं कंपनियां ? | Jharkhand |
03:38
Video thumbnail
विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में बाबूलाल की जगह सीपी सिंह को क्यों आमंत्रण | Vidhansabha | @22SCOPE |
05:29
Video thumbnail
JPSC अभ्यर्थियों ने चेहरे पर मास्क लगाकर ट्विटर कैंपेन चलाने का किया एलान | Face Mask | Twitter | CM
04:25
Video thumbnail
रांची के सदर हॉस्पिटल से हुए नवजात के अ'पहर'ण मामले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गि'रफ्ता'र
11:16
Video thumbnail
कोडरमा से जुड़े मैट्रिक पेपर लीक के तार, अफवाह फैलाने वाले पर भी कसेगा शिकंजा- DGP
03:09
Video thumbnail
बोले T N Sahu, सरकार को क्षेत्रीय भाषाओं को अगर बचाना है तो साहित्य अकादमी की जरूरत
07:27
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -