गया: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी इन दिनों अपने क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं और वे Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर भी लगातार तैयारी कर रहे हैं। रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने गया में प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी को जड़ से खत्म करना, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, महिलाओं की 70% भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वैश्विक स्तर पर किसानों को फूड बास्केट किसानों के खेती के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Highlights
Bihar के किसानों को मिलेगा फायदा
Bihar में मखाना के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट 3 लाख रूपये से बढ़ा कर 5 लाख रूपये कर दिया गया है। MSME विभाग में कम पूंजी वाले उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, उनके लिए क्रेडिट गारंटी कवर दिया गया है। चमड़ा और जूता उद्योग पर विशेष ध्यान देते हुए 24 लाख करोड़ रूपये कारोबार का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही Bihar में खिलौना निर्माण उद्योग पर भी बल दिया जा रहा है।
शराब पीकर Bihar में घुसा ओडिशा का अधिकारी, पकड़ने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार
मिट्टी के खिलौनी की मांग पूरे देश समेत विश्व में बढ़ रहा है इस पर भी सरकार ध्यान दे रही है। राज्य समेत देश के दलहन और तिलहन किसानों को मदद दी जा रही है। इसके साथ ही MSME के तहत विश्वकर्मा योजना को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत 18 ट्रेड की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार चप्पल पहनने वाले को भी हवाई जहाज से घूमने का सपना साकार कर रही है। जगह जगह एयरपोर्ट बनाये जा रहे हैं। हवाई सुविधा के साथ ही कार्गो सेवा की शुरुआत की जा रही है।
38वें राष्ट्रीय खेलों में Bihar की शानदार सफलता, महिला एथलीट्स ने दिखाया दम
अब Bihar की सब्जियां भी दूसरे राज्यों में भेजी जाएँगी इससे उत्पादकों को अधिक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार अभी प्रगति यात्रा के तहत गया आये थे। गया में उन्होंने तीन पुलों के निर्माण की घोषणा की है। कंडी नवादा और सिलैंजा में पार्क बनाने की घोषणा की। इमामगंज में लंबे समय से प्रतीक्षारत डिग्री कॉलेज की घोषणा की। उन्होंने बजट को समाज के हर तबके के लोगों के लिए बताया और कहा कि अब चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देने की जरूरत नहीं है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- साजिश के तहत हुई Delhi में भगदड़! आस्था पर हमला करने वाला भी है दोषी…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट