Saturday, September 6, 2025

Related Posts

पुलिस ने बड़े साइबर गैंग का किया भंडाफोड़, कर्नाटक के 5 शातिर सहित 6 गिरफ्तार

पटना : पटना पुलिस ने बड़े साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया है। कर्नाटक के पांच शातिरों के साथ छह गिरफ्तार हुए हैं। साइबर ठगी लोन देने के नाम पर करते थे। साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है। रामकृष्ण नगर के जगनपुरा इलाके में छापेमारी की गई। कर्नाटक के पकड़े गए लोगों को 40 फीसदी कमीशन मिलता था।

साइबर ठग के पास 17 मोबाइल, 2 लैपटाप व 5 ATM बरामद

फेसबुक पर धनी एप से लोन लेने के लिए फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन के साथ संपर्क के लिए मोबाइल नंबर प्रसारित कर ठगी करने वाले गिरोह के छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी को रामकृष्णानगर के न्यू जगनपुरा स्थित एक तीन मंजिला मकान के कमरे से दबोचा गया। इनके पास से 17 मोबाइल, दो लैपटाप और पांच अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड को बरामद किया गया है। इसमें पांच कर्नाटक के अगल अलग शहर के निवासी है, जिनकी पहचान राजेंद्र कुमार, मनोहर केएन, एस महेश और मुनीर के रूप में हुई। वहीं नालंदा के बिहारशरीफ स्थित बनौलिया हाट पर निवासी गोलू कुमार गिरोह का सरगना है।

यह भी देखें :

कमरे में कॉल सेंटर, पास रखे थे 17 मोबाइल

लोन के दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में कुछ संदिग्ध नंबर साइबर थाना पुलिस के हाथ लगे। पुलिस नंबर नंबरों का लोकेशन पता कर रही थी। शनिवार की रात एक नंबर का लोकेशन रामकृष्णा नगर में मिला। पुलिस उस ठिकाने पर छापेमारी की तो गोलू और कर्नाटक के पांचों आरोपित कमरे में बैठकर अलग अलग मोबाइल से फोन पर व्यस्त थे। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ और कमरे की तलाशी ली गई। तब पता चला कि सभी साइबर ठगी में संलिप्त है।

यह भी पढ़े : टॉप-10 कुख्यात अपराधी भूषण शर्मा गिरफ्तार

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe