बिहार में मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू, सेंटर पर पहुंचे छात्र

बाढ़/आरा/सासाराम/नालंदा/मुजफ्फरपुर : बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। बाढ़, आरा, नालंदा, मुजफ्फरपुर और सासाराम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 की शुरुआत कर दी गई है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाढ़ अनुमंडल में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दो सेक्टर में बटा गया। प्रत्येक परीक्षा पर दो-दो स्टेटिक दंडाधिकारी जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष दंडाधिकारी के अलावा पांच गस्ती दडाधिकारी की प्रतिनिधि की गई है। इसके अतिरिक्त दो जोनल दडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला लेवल से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जबकि वीडियो ग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। पहली पाली सुबह के 9:00 बजे से एंट्री होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 से एंट्री की जाएगी। बाढ़ में कुल 7983 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

भोजपुर में 37 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा, 44,327 परीक्षार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक की परीक्षा के लिए भोजपुर में 37 केंद्र बनाए गए है जहां परीक्षा सोमवार से होगी। इस परीक्षा में 44,327 परीक्षार्थी भाग हो रहे है। इसमें 22734 छात्र एवं 21593 छात्राएं है। पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो पाली में संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे शाम 5:15 बजे तक होगा।

यह भी देखें :

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है – जिला शिक्षा पदाधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा के लिए आरा सदर में 26 केंद्र, जगदीशपुर अनुमंडल में सात एवं पीरो अनुमंडल में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए है जहां सभी विषयों की परीक्षा है परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए है। परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित सामग्रीक साथ पराक्षा केंद्र में प्रवेश का अनुमात नहीं है।

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है – जिला शिक्षा पदाधिकारी

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है

आपको बता दें कि महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी, महिला वीक्षक, महिला केंद्र अधीक्षक, महिला पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा ही लिए जाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। चार स्कूलों को बनाया गया है। आदर्श केंद्र राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय, एसबी हाई स्कूल और मौलाबाग (श्री जैन कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय) शामिल है।

सासाराम में सेंटर पर देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश

मैट्रिक की परीक्षा में देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण कई परीक्षार्थियों में मायूसी देखने को मिली। सासाराम के रोहतास महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर नौ बजे के बाद तीन छात्र पहुंचे तथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना चाहे। केंद्र पर मौजूद दंडाधिकारी ने छात्र को प्रवेश करने से रोक दिया। कुछ छात्रों ने बताया कि नौ बजकर दो मिनट पर जब यह परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया।

सासाराम में सेंटर पर देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश

जिला प्रशासन ने पहले ही हिदायत दी थी कि किसी हाल में सुबह नौ बजे से पहले सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में पहुंच जाए। इसके बावजूद कुछ छात्र विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि रोहतास जिला में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां मैट्रिक की परीक्षा संचालित हो रही है। सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

नालंदा में करीब 47,889 छात्र हो रहे हैं शामिल

नालंदा में मैट्रिक परीक्षा 2025 को लेकर 36 केंद्रों पर 47886 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। बिहारशरीफ में 18 राजगीर में आठ एवं हिलसा में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्राओं के लिए 19 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में हुई अनियमितता को देखते हुए जिला प्रशासन चौकस दिखाई दी। जिन सेंटरों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान हंगामा हुआ था। वहां विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

बिहारशरीफ के एसएस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस बार एक अच्छी पहल देखने को मिली, जहां प्रवेश गेट के समीप घड़ी लगाई गई। ताकि परीक्षार्थी नौ बजे तक निर्धारित समय में केंद्र के अंदर प्रवेश कर सकें। वहीं नालंदा कॉलेज के मुख्य गेट के पास निर्धारित समय नौ के बाद पहुंची एक परीक्षार्थी को एंट्री नहीं मिल सकी। इसके बाद छात्रा की मां केंद्र के पास मौजूद सुरक्षा बलों से गुहार लगाती हुई देखी गई।

नालंदा में करीब 47,889 छात्र हो रहे हैं शामिल

कुछ एक सेंटर पर इक्के दुक्के परीक्षार्थी ही लेट पहुंचे। हालांकि इंटरमीडिएट की परीक्षा से सबक लेते हुए अधिकांश परीक्षार्थी निर्धारित समय से पहले ही केंद्र के अंदर प्रवेश पा चुके थे। परीक्षा शांति पूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए 78 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 18 गश्ती दल दंडाधिकारी, आठ उड़न दस्ता और पांच सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जो लगातार परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे।

मुजफ्फरपुर जिला के 83 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार परीक्षार्थी हुए हैं शामिल

आज से मुजफ्फरपुर जिला में मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई है। जिले के कुल 83 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। इसको लेकर के केंद्र के अंदर से लेकर बाहर तक के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसको लेकर थ्री लेयर जांच के बाद केंद्र में सभी को प्रवेश कराया जा रहा है। बिहार बोर्ड के निर्देश के बाद केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 को लागू की गई है। इस दौरान में परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी को माइकिंग कर जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।

मुजफ्फरपुर जिला के 83 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार परीक्षार्थी हुए हैं शामिल

वहीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें किसी भी परीक्षार्थी को कोई भी जूता और घड़ी को पहन कर अंदर जाने रोक लगाई है। इसे लेकर भी जांच किया जा रहा है। शहर के एक चैपमैन राजकीय बालिका इंटर की स्तरीय परीक्षा केंद्र पर इसे लेकर परीक्षार्थियों को हॉल में ही जाने से पहले पूरी तरीके से जांच की जा रही है। केंद्र में प्रवेश के पहले गेट पर सघन जांच किया जा रहा है। परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की जांच के बाद प्रवेश कराया जा रहा है।

DM और SSP ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारी का लिया जायजा

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर के 83 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा के सभी गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से कराया जा रहा है। यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही परीक्षार्थियों से समय पर आकर परीक्षा देने की अपील की और किसी भी प्रकार से दीवार फांदकर प्रवेश नहीं करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अबतक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : BSEB मैट्रिक की आज से होगी परीक्षा, करीब 16 लाख छात्र होंगे शामिल

विकाश कुमार, सलाउद्दीन, संतोष कुमार और नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Video thumbnail
संस्कृत की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर कहा... | JAC Board 2025 |
00:44
Video thumbnail
रांची में रोजगार मेला का आयोजन, रोजगार के तलाश में मेले में आ रहे युवाओं ने क्या कहा सुनिए.....
07:19
Video thumbnail
विधानसभा स्पीकर की निष्पक्षता पर BJP ने किया सवाल, Ajay Shah ने कहा...@22SCOPE |Jharkhand Politics|
03:17
Video thumbnail
रोजगार मेला कैसे मिलेगा नौकरी, जानिए | Employment Fair, know how to get a Job | News@22scopestate |
00:28
Video thumbnail
पश्चिम बंगाल से कुम्भ जा रही कार धनबाद के पास द'र्दना'क हा'द'सा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौ'त
05:53
Video thumbnail
Action में दिल्ली सरकार के मंत्री Pravesh Verma, Atishi ने CM Rekha Gupta को लिखा पत्र News @22SCOPE
04:46
Video thumbnail
मैया सम्मान योजना चुनाव जीतने का जुमला था , सरकार के बूते के बाहर है - MLA टाइगर जयराम महतो
00:36
Video thumbnail
हजारीबाग:जौनपुर हा'द'से के मृ'तकों का पहुंचा श'व, सांसद मनीष जायसवाल परिजनों से मिल कर जताई संवेदना
03:02
Video thumbnail
Jharkhand Board: Sanskrit की परीक्षा संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स क्वेश्चन पेपर को लेकर क्या कहा...
10:57
Video thumbnail
रांची में रोजगार मेले का आयोजन, इन कंपनियों ने लिया भाग, 40 हजार से अधिक तक मिलेगी सैलरी @22SCOPE
05:21