नीतीश आज प्रगति यात्रा पर जाएंगे कैमूर, देंगे कई योजनाओं की सौगात

कैमूर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 18 फरवरी को कैमूर में प्रगति यात्रा करने वाले हैं। जहां पर सीएम नीतीश कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री का जिले की पांच जगहों पर कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें मोहनिया के भरखर गांव का भ्रमण, मोहनिया बाजार समिति का उद्घाटन, अधौरा प्रखंड मुख्यालय में उद्घाटन एवं शिलान्यास, चैनपुर प्रखंड का जगदहवां डैम पर सोन कोहिरा लिंक योजना का निरीक्षण और भभुआ समाहरणालय में विकास कार्यों की समीक्षा करना है। इस दौरान सीएम जिले को लगभग एक हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली और पानी सहित कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं। यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री अपनी एक दिन की यात्रा पर कैमूर में पांच जगहों पर जाएंगे।

जरूरत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की मुख्यमंत्री कर रहे हैं घोषणा

यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिलों की जरूरत और वहां की बड़ी समस्याओं की जानकारी लेकर योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। इससे पहले सात निश्चय यात्रा हो या फिर अन्य यात्रा, उसमें पटना से ही राज्य भर के लिए योजनाओं की घोषणा की जाती थी, लेकिन इस बार जिले की जरूरत के अनुसार और वहां की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इस बार की यात्रा में खास बात यह है कि जिले की बड़ी-बड़ी समस्याओं और वहां की जरूरत की जानकारी जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से ली जा रही है।

317 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 317 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें महत्वपूर्ण रूप से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पावर ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचायी जाएगी। इन गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हालांकि, अभी तक वहां सोलर एनर्जी के जरिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन इससे वहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं रहती थी। साथ ही तकनीकी खराबी आने पर लंबे समय तक गांवों में बिजली बाधित रहती थी। इसे लेकर सरकार द्वारा वहां के सभी गांवों में विद्युतीकरण का फैसला लिया गया है। इसके तहत 84 करोड़ की लागत से अधौरा प्रखंड के सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जाएगी। इसके अलावा 233 करोड़ रुपए की विभिन्न विभागों की 10 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

173 करोड़ की योजनाओं का होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान कैमूर जिले में करीब 173 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत 52 करोड़ रुपए की लागत से बनी मोहनिया के बाजार समिति का उद्घाटन किया जाएगा। एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बने अधौरा के स्टेडियम का उद्घाटन होगा। अधौरा में ही सात करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बने मॉडल पीएचसी के भवन का उद्घाटन किया जाना है। 112 करोड़ रुपए की विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

यह भी देखें :

600 करोड़ की बड़ी योजनाओं की घोषणा की तैयारी

शिलान्यास से उद्घाटन के अलावा लगभग 600 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की तैयारी भी की गई है। इसमें 296 करोड़ रुपए की लागत से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड की छह पंचायतों में सोन नदी एवं करमचट डैम पानी को लिफ्ट करा कर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का है। अधौरा में अब तक जितनी भी शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं, वे गर्मी के दिनों में दम तोड़ देती हैं। इसके बाद यह योजना कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांवों में पानी पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। इससे वहां गंभीर पेयजल संकट से निजात मिल जाएगा। इसके अलावा 154 करोड़ रुपए की लागत से कोहीरा नदी को सोन नदी से जोड़ने की योजना की घोषणा की जा सकती है। इससे चैनपुर चांद एवं भगवानपुर प्रखंड की करीब 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हो जाएगी।

जिले को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन पर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है। चर्चा जोरों पर है कि कैमूर जिले में भी मेडिकल कॉलेज देने के लिए सरकार के स्तर से जमीन खोजी जा रही है। ऐसे में लोगों को यह हम उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी इस प्रगति यात्रा के दौरान कई जिलों में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है। ऐसे में कैमूर जिले को भी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है।

यह भी पढ़े : भोजपुर में आज CM नीतीश की प्रगति यात्रा, 406.56 करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात

Related Articles

Video thumbnail
#JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO के साथ X पर जयराम की पार्टी JLKM आंदोलन में कूदा @22SCOPE
04:07
Video thumbnail
Jharkhand Board: पेपर लीक की खबरों के बीच संपन्न हुई संस्कृत की परीक्षा, छात्रों ने क्या कहा, सुनिए
12:27
Video thumbnail
आम जनता के मुद्दों को सदन तक पहुंचाने को लेकर दिल्ली में AAP की बैठक, अरविंद केजरीवाल समेत...
05:31
Video thumbnail
कड़ी सुरक्षा के बीच JAC Sanskrit की परीक्षा आज, किस तरह से हो रहा एग्जाम का संचलन, देखिए @22SCOPE
14:56
Video thumbnail
Road Accident: Dhanbad में तेज रफ्तार का कहर, कुंभ स्नान के जा रहे परिवार हुए हा*द*से का शि*का*र
03:06
Video thumbnail
Cyber ​​Crime के खिलाफ Jamtara पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 को किया गिरफ्तार @22SCOPE |Jharkhand Crime |
03:10
Video thumbnail
Jharkhand Board: पेपर लीक की खबरों के बीच आज JAC संस्कृत की परीक्षा, अलर्ट मोड में JAC बोर्ड
04:41
Video thumbnail
Hazaribagh के SBMCH में कचरे का अंबार, मरीजों से लेकर कर्मियों को सता रहा महामारी का डर @22SCOPE
04:40
Video thumbnail
बवाना क्षेत्र की जनता ने मंत्री Ravindra Indraj को लेकर कहा- दिल्ली में विकास कार्य प्रगति पर होंगे
05:21
Video thumbnail
Ayushman Yojana को लेकर बोले समाज कल्याण मंत्री कहा-11 वर्ष से आप ने इसको रोका अब...
04:11
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -