Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार विधानसभा चुनाव : BJP का मेगा प्रचार प्लान तैयार, कल से ताबड़तोड़ रैली

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 अक्टूबर को 'जन विश्वास रैली दिवस' घोषित किया है। इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के चार जिलों में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह दरभंगा, बेगूसराय और समस्तीपुर में जनता को संबोधित करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ सिवान, शाहपुर और बक्सर में जनसभाओं के जरिए चुनावी ताल ठोकेंगे।30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे आपको बता दें कि इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे। पार्टी इसे चुनाव का टर्निंग...

Hazaribagh: तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hazaribagh: जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।Hazaribagh: एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत घटना के बाद गांव में मातम है। वहीं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार...

Thalassemia children HIV case: बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के मामले में होगी उच्चस्तरीय जांच, टीम पहुंची चाईबासा सदर अस्पताल

Chaibasa: Thalassemia children HIV case: जिले में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को एचआईवी (HIV) संक्रमित खून चढ़ाए जाने के मामले ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है। इसी सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय जांच कमिटी चाईबासा सदर अस्पताल पहुंची। Thalassemia children HIV case: टीम ने शुरू की जांचः जानकारी के अनुसार यह कमिटी सीधे ब्लड बैंक पहुंची और वहां की कार्यप्रणाली, ब्लड सैंपल रिकॉर्ड, स्टोरेज सिस्टम और संक्रमण नियंत्रण प्रक्रियाओं की गहन जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि समिति ने अस्पताल प्रबंधन, ब्लड बैंक अधिकारियों,...

नीतीश आज प्रगति यात्रा पर जाएंगे कैमूर, देंगे कई योजनाओं की सौगात

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

कैमूर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 18 फरवरी को कैमूर में प्रगति यात्रा करने वाले हैं। जहां पर सीएम नीतीश कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री का जिले की पांच जगहों पर कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें मोहनिया के भरखर गांव का भ्रमण, मोहनिया बाजार समिति का उद्घाटन, अधौरा प्रखंड मुख्यालय में उद्घाटन एवं शिलान्यास, चैनपुर प्रखंड का जगदहवां डैम पर सोन कोहिरा लिंक योजना का निरीक्षण और भभुआ समाहरणालय में विकास कार्यों की समीक्षा करना है। इस दौरान सीएम जिले को लगभग एक हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली और पानी सहित कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं। यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री अपनी एक दिन की यात्रा पर कैमूर में पांच जगहों पर जाएंगे।

जरूरत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की मुख्यमंत्री कर रहे हैं घोषणा

यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिलों की जरूरत और वहां की बड़ी समस्याओं की जानकारी लेकर योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। इससे पहले सात निश्चय यात्रा हो या फिर अन्य यात्रा, उसमें पटना से ही राज्य भर के लिए योजनाओं की घोषणा की जाती थी, लेकिन इस बार जिले की जरूरत के अनुसार और वहां की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इस बार की यात्रा में खास बात यह है कि जिले की बड़ी-बड़ी समस्याओं और वहां की जरूरत की जानकारी जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से ली जा रही है।

317 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 317 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें महत्वपूर्ण रूप से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पावर ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचायी जाएगी। इन गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हालांकि, अभी तक वहां सोलर एनर्जी के जरिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन इससे वहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं रहती थी। साथ ही तकनीकी खराबी आने पर लंबे समय तक गांवों में बिजली बाधित रहती थी। इसे लेकर सरकार द्वारा वहां के सभी गांवों में विद्युतीकरण का फैसला लिया गया है। इसके तहत 84 करोड़ की लागत से अधौरा प्रखंड के सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जाएगी। इसके अलावा 233 करोड़ रुपए की विभिन्न विभागों की 10 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

173 करोड़ की योजनाओं का होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान कैमूर जिले में करीब 173 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत 52 करोड़ रुपए की लागत से बनी मोहनिया के बाजार समिति का उद्घाटन किया जाएगा। एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बने अधौरा के स्टेडियम का उद्घाटन होगा। अधौरा में ही सात करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बने मॉडल पीएचसी के भवन का उद्घाटन किया जाना है। 112 करोड़ रुपए की विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

यह भी देखें :

600 करोड़ की बड़ी योजनाओं की घोषणा की तैयारी

शिलान्यास से उद्घाटन के अलावा लगभग 600 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की तैयारी भी की गई है। इसमें 296 करोड़ रुपए की लागत से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड की छह पंचायतों में सोन नदी एवं करमचट डैम पानी को लिफ्ट करा कर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का है। अधौरा में अब तक जितनी भी शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं, वे गर्मी के दिनों में दम तोड़ देती हैं। इसके बाद यह योजना कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांवों में पानी पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। इससे वहां गंभीर पेयजल संकट से निजात मिल जाएगा। इसके अलावा 154 करोड़ रुपए की लागत से कोहीरा नदी को सोन नदी से जोड़ने की योजना की घोषणा की जा सकती है। इससे चैनपुर चांद एवं भगवानपुर प्रखंड की करीब 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हो जाएगी।

जिले को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन पर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है। चर्चा जोरों पर है कि कैमूर जिले में भी मेडिकल कॉलेज देने के लिए सरकार के स्तर से जमीन खोजी जा रही है। ऐसे में लोगों को यह हम उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी इस प्रगति यात्रा के दौरान कई जिलों में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है। ऐसे में कैमूर जिले को भी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है।

यह भी पढ़े : भोजपुर में आज CM नीतीश की प्रगति यात्रा, 406.56 करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात

Related Posts

‘झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और भय के वातावरण का निर्माण करना...

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए...

बिहार विधानसभा चुनाव : BJP का मेगा प्रचार प्लान तैयार, कल...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 अक्टूबर को 'जन विश्वास रैली दिवस' घोषित किया है। इस दिन...

Breaking : महागठबंधन ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया महागठबंधन ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पटना में अभी थोड़ी देर पहले साझा प्रेस...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel