रांची: कांके प्रखंड के पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओखर गाढ़ा निवासी उमेश बेदिया की पत्नी सबिता देवी ने सोमवार रात 8 बजे रांची के सदर अस्पताल में एक नवजात शिशु को जन्म दिया। लेकिन कुछ ही समय बाद अज्ञात लोगों द्वारा शिशु की चोरी कर ली गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी। नवजात के गायब होने से परिवार में हाहाकार मच गया है, और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
शिशु के पिता उमेश उरांव ने लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब तलब किया जा रहा है।