मधेपुरा : मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज चौक का है, जहां कुछ समय से संचालित एक प्राइवेट अस्पताल फैमिली केयर नर्सिंग होम में भर्ती एक गर्भवती महिला के नवजात बच्चे के अस्पताल प्रबंधक के लापरवाही के कारण हुए मौत का मामला प्रकाश में आया है। जब गर्भवती महिला के बच्चे की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल परिसर और अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और खूब बवाल काटा।
Highlights
परिवार का भरण पोषण के लिए बिहार से बाहर दूसरे राज्य में करते थे काम
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के झखरन प्रतापनगर निवासी नीतीश कुमार जो कि कुछ समय से अपने परिवार का भरण पोषण के लिए बिहार से बाहर कहीं दूसरे राज्य में काम करते हैं। नीतीश कुमार की गर्भवती पत्नी ग्राम रहटा निवासी झूलन सहनी की पुत्री रूमवती कुमारी को लेबर पेन होने के बाद स्थानीय स्तर पर उपचार करने के बाद ग्राम रहटा निवासी आशा सविता कुमारी ने गर्भवती महिला के परिजनों को मीरगंज स्थित फैमिली केयर नर्सिंग होम में भर्ती करने को कहकर भेज दिया।
परिजनों ने अस्पताल में खूब काटा बवाल, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने गर्भवती महिला को फैमिली केयर नर्सिंग होम मीरगंज में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर मिथिलेश कुमार एवं डॉक्टर एसके यादव शशि की देखरेख में 12 फरवरी 2025 को ऑपरेशन के द्वारा लड़का हुआ। इसके बाद आज 17 फरवरी 2025 को बच्चों की मृत्यु होने की सूचना डॉक्टरों द्वारा परिजनों को दी गई। सूचना पाते हैं पारिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया और पेशेंट के साथ लापरवाही बरतने एवं बच्चे के पहले ही मृत हो जाने की बात कही।
यह भी देखें :
अस्पताल ने 40 हजार से ज्यादा रकम वसूले – परिजन
साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा लगभग 40 हजार रुपए से ज्यादा की रकम जबरन पैसा वसूला गया था। मामले को बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधक द्वारा बात को दबाने के लिए हंगामा कर रहे परिजनों को कुछ पैसे देकर मामले को रफा दफा करने में जुट गए। अब देखना या दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक स्तर पर ऐसे कुव्यवस्थित अस्पतालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़े : राजधानी में अपराधियों का तांडव, कंकड़बाग में की फायरिंग
रमण कुमार की रिपोर्ट