Jharkhand Weather: झारखंड में अगले कुछ घंटों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है। मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि अगले एक से तीन घंटे में सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में वज्रपात के बारिश हो सकती है। वहीं बारिश होने से आसपास में ठंड भी बढ़ सकती है।
Highlights
Jharkhand Weather: वज्रपात साथ बारिश की संभावना
दरअसल, झारखंड में मौसम को लेकर मौसम केंद्र रांची ने बुलेटिन जारी किया है। इसमें मौसम केंद्र ने कहा कि सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है। साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है।
Jharkhand Weather: मौसम केंद्र की अपील
इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए एवं मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें।