झरिया (धनबाद) : सिंदरी के नीमटॉड के वीर सिद्धो-कान्हो मैदान में समाज सेवी स्वर्गीय सोनू टूडू स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप पार्षद प्रतिनिधि गोपाल महतो पहुंचे.
मुख्य अतिथि ने फीता काटकर खिलाड़ियों से मिलकर हाथ मिलाया और हौसला अफजाई की. पार्षद प्रतिनिधि गोपाल महतो ने कहा कि स्वर्गीय सोनू टुडू समाज के प्रति काफी कुछ काम किया है. हम लोगों को भी सोनू टूडू से प्रेरणा लेने की जरूरत है, ताकि समाज के प्रति अच्छा काम कर सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल पर बहुत ध्यान दे रहे हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीधे नियुक्ति पत्र दे रहे हैं ताकि देश में झारखंड ऊंची मुकाम प्राप्त कर सके.

उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है. हमें अनुशासन को अपने जीवन में उतारना चाहिए. अनुशासन हमें अपने कर्तव्य के प्रति आकर्षित करता है. फुटबाल झारखंड में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. फुटबाल को जीवित रखने के लिए मैच का आयोजन होना आवश्यक है.
रिपोर्ट: अनिल मुंडा
तबाही : नालन्दा बाजार समिति में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर खाक
