आरा : भोजपुर एसपी श्री राज द्वारा नवादा थाना क्षेत्र से लूटे गए 630 ग्राम सोने को बरामद कर सौंपा गया। स्वर्ण व्यवसाय की आंखों से दर्द छलक गया। भोजपुर एसपी ने कहा कि इस तरह की घटना के बाद व्यापारी टूट जाते हैं और कभी आगे बढ़ नहीं पाते हैं। व्यापारियों को ध्यान में रखकर भोजपुर एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर 24 घंटे में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व जल्द से जल्द लूटे हुए सोना मालिक को सौंपा गया। न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आरा नवादा थाना में बरामद करीब 630 ग्राम सोना का जेवर को आज पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा उसके वास्तविक धारक को सौंपा गया। इस कांड में संलिप्त छह अभियुक्तों को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
Highlights
यह भी पढ़े : साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए कैंपेन चला रही बिहार पुलिस, बिग-बी ने भी कहा- बी-अलर्ट
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट