पूर्णिया: शराबबंदी वाले बिहार में एक तरफ अवैध शराब कारोबारी शराब का अवैध कारोबार और तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही हैl इसी कड़ी में Purnea Police ने मछली ले जाने वाले एक पिकअप वाहन से भारी मात्र में बियर बरामद किया हैl पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया हैl मामला पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र की हैl
जल्द ही Purnea Airport से भर सकेंगे उड़ान, 4 महीने में तैयार हो जायेगा टर्मिनल
सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा ने बताया कि खजांची थाना की पुलिस को जानकारी मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक पिकअप पर शराब की खेप ले जाई जा रही हैl सूचना के आधार पर खजांची थाना की पुलिस (Purnea Police) ने वाहन जांच शुरू कर दीl इसी दौरान एक पिकअप से पुलिस ने 1120 कैन बियर बरामद किया हैl पुलिस ने तत्काल पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लियाl Purnea Police की पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि वह वाहन लेकर बेगूसराय जा रहा थाl चालक पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला हैl फ़िलहाल पुलिस शराब तस्करी के सरगना की तलाश में जुट गई हैl
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- श्रम संसाधन विभाग कराएगा BPSC मुख्य परीक्षा की निःशुल्क तैयारी, अभ्यर्थी इस तिथि तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट