BJP में है चार गुट, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा ‘अब सरकार…’

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार BJP समेत एनडीए पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला किया और कहा कि अब बिहार की जनता एक स्थिर सरकार चाहती है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को वाहनों से तुलना की और कहा कि जब कोई गाड़ी 15 वर्ष पुरानी हो जाती है तो वह खटारा हो जाती है। सरकार भी उस गाड़ी को चलाने की अनुमति नहीं देती है।

CM में आ गई है दैवीय शक्ति, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव पर कहा…

यह सरकार तो अब 20 वर्ष पुरानी हो गई है तो निश्चित तौर पर जनता बदलाव चाहती है। बिहार की जनता को अब एक स्थिर सरकार चाहिए जो उनकी परेशानियों को दूर कर सके। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हमलोग तो 2020 का विधानसभा चुनाव भी जीत ही गए थे कुछ ही अंतर था लेकिन इस बार पूरी तरह से हमलोग जीतेंगे और सरकार बनायेंगे।

CM में आ गई है दैवीय शक्ति, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव पर कहा…

तेजस्वी यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह के द्वारा BJP नेताओं पर षड्यंत्र लगाने के आरोपों पर कहा कि यह तो उनके दल की बात है और इस पर मुझे कुछ भी नहीं बोलना चाहिए। लेकिन यह भी सच है कि BJP में एक गुट नहीं बल्कि तीन चार गुट है और जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा अंतरकलह बढ़ता ही जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    जल्द ही Purnea Airport से भर सकेंगे उड़ान, 4 महीने में तैयार हो जायेगा टर्मिनल

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img