जेपीएससी टॉपर शालिनी विजय, उनके भाई और मां ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

रांची:  जेपीएससी 1 टॉपर शालिनी विजय, उनके भाई और मां ने की आत्महत्या कर ली है। केरल के एर्नाकुलम जिले के कक्कनाड में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC-01) की टॉपर रही शालिनी विजय, उनके भाई मनीष विजय और मां शकुंतला ने आत्महत्या कर ली। मनीष विजय कस्टम विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे, जबकि शालिनी विजय झारखंड में डिप्टी कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुकी थीं।

पुलिस को तीनों के शव सरकारी आवास में मिले। शालिनी और मनीष विजय के शव फांसी पर लटके थे, जबकि उनकी मां शकुंतला का शव बिस्तर पर पाया गया। प्राथमिक जांच के अनुसार, आत्महत्या कुछ दिन पहले की गई थी, जिसके कारण शवों से दुर्गंध आने लगी थी।

Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers
Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers

जेपीएससी टॉपर शालिनी विजय, भाई और मां ने की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, मनीष विजय ने लगभग एक सप्ताह पहले छुट्टी ली थी, लेकिन जब वे कार्यालय नहीं लौटे, तो उनके सहयोगियों ने उनके घर जाकर जांच की। जब घर से दुर्गंध महसूस हुई, तो पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर तीनों के शव बरामद किए गए।

बताया जा रहा है कि शालिनी विजय दो साल पहले छुट्टी पर गई थीं और वापस ड्यूटी पर नहीं लौटीं। उनकी मां पहले से ही कक्कनाड स्थित आवास में रह रही थीं, और करीब एक साल पहले शालिनी भी वहीं रहने आ गई थीं। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img