रांची. खबर रांची से है। JAC अध्यक्ष को ज्ञापन देने गए एबीवीपी के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर एबीवीपी ने जमकर नारेबाजी की।
Highlights
एबीवीपी के दो सदस्य गिरफ्तार
दरअसल, जैक 10वीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता जैक कार्यालय पहुंचे थे और मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपने आए थे। इस बीच प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश सह मंत्री ऋतुराज शाहदेव और सौरभ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर नामकुम थाना ले जाया गया। वहीं इस घटना को एबीवीपी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
JAC 10th के दो विषयों की परीक्षा रद्द
वहीं JAC ने 10th के साइंस और हिंदी विषय की परीक्षा को कल रद्द कर दिया। इसको लेकर जैक ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन विषयों की फिर कब परीक्षा होगी, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। JAC ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है, “वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 से संबंधित सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक, संबंधित प्राचार्यों, केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया में वायरल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आलोक में 18 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में संपन्न हिंदी (Course A &Course B) और 20 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में संपन्न साइंस विषय की परीक्षा रद्द की जाती है। उक्त विषयों की पुनर्परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी।”
पेपर लीक पर प्रदेश सरकार पर भाजपा नेता का निशाना
वहीं JAC के 10th बोर्ड के पेपर लीक होने पर भाजपा के पूर्व विधायक अमर बाऊरी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंन कहा कि यह राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जेएमएम-कांग्रेस-राजद सरकार में पहले जेएसएससी-जेपीएससी के पेपर लीक हो रहे थे और अब मैट्रिक परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। राज्य सरकार से आग्रह है कि थोड़ा संवेदनशील बनिए और दोषियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए।