Ranchi: इटकी थाना क्षेत्र में फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। गोली लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं मामले में इटकी थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
Highlights
Ranchi: मामले में अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात को इटकी थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। वह कैटरिंग का काम करता था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।