Ranchi : आज से झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र शुरु हो रहा है। बजट से पहले डुमरी विधायक जयराम महतो ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई मुद्दों को वे विधानसभा के अंदर उठाएंगे। चाहे राज्य का सवाल हो, कोयलांचल का सवाल हो, गरीबो पिछड़ो का सवाल हो हर सवाल उठाउंगा।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सरकार पेपर लीक की सरकार बन गई है-नवीन जायसवाल का बड़ा आरोप…
Breaking : मेरे सरकारी आवास में गरीब छात्र रहकर करेंगे पढ़ाई-जयराम
वहीं नई वाहन लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब सरकारी आवंटन हो रहा है तो मैं क्यो छोड़ दूं। आगे उन्होंने कहा कि मैं अब सरकारी आवास भी लूंगा क्योंकि जब मंत्रियों के लिए करोड़ो की लागत से बने डूप्लेक्स बने हैं वे इसका का फायदा उठा रहे हैं जबकि पुराने सरकारी आवास का भी लाभ ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- JAC Paper Leak मामले की जांच अब एसआईटी के हाथ! तीन और छात्र हिरासत में, अब…
यदि मैं आवास नहीं भी लेता हूं तो वो आवास किसी ना किसी सरकार का आदमी या कोई वीआईपी ले लेगा। तो फिर जब मुझे सरकारी आवास मिल रही है तो फिर मैं उसे क्यों छोड़ूं। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मैं वो आवास लूंगा और उसमें मेरे क्षेत्र से आने वाले गरीब छात्र रहेंगे और पढ़ाई करेंगे।
करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट–
Highlights