Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प पटना :  बिहार चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों में से 19 पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बन रही है। छह सीटों पर महागठबंधन के घटक दल ही आमने-सामने है। वहीं, पांच सीटों पर बागी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने पूर्व के दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। जदयू के दो बागियों- गोपालपुर से गोपाल मंडल और दिनारा से पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह खड़े हैं। गोपालपुर से जदयू के बुलो मंडल और दिनारा से...

वसूला जा रहा मनमाना किराया: रांची से पटना जानेवालों से वसूला जा रहा मनमाना किराया, बस ऑपरेटरों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

छठ पर्व पर रांची से पटना जानेवालों की जेब पर बोझ बढ़ा। बस ऑपरेटरों ने किराया 500 से बढ़ाकर 2500 तक किया, परिवहन विभाग ने जांच के निर्देश दिए। वसूला जा रहा मनमाना किराया रांची: छठ महापर्व पर अपने घर लौट रहे यात्रियों की जेबें इस बार बस ऑपरेटरों की मनमानी से खाली हो रही हैं। रांची से पटना और बिहार के अन्य जिलों के लिए चलने वाली बसों का किराया हर दिन बदल रहा है। यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट लेने के बावजूद तय दर से कई गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। आम दिनों...

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार अररिया : नर्सिंग होम से बच्चा हुए नवजात बच्चा गायब मामले में नगर थाना पुलिस घटना का उद्भेदन करते नवजात बच्चा को सकुशल एनएच 27 करियात कैंप के समीप पुर्णिया से पटना जा रही बस बरामद किया है। पुलिस ने मौके मुन्नी खातुन नामक महिला को गिरफ्तार किया है।एसपी अंजनी कुमार ने बताया की शहर के एक नर्सिंग होम से एक नवजात बच्चा गायब करने का मामला सामने आया था। इसको लेकर बच्चा के पिता ने नगर थाना में दो नामजद के विरूद्ध प्राथमिक...

PM पहुंचे भागलपुर, किसानों के साथ ही राज्य को दी कई सौगात, सीएम नीतीश ने कहा…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

भागलपुर: PM नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुंचे। हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मखाना का माला और भागलपुर की मशहूर टिकुली कला से निर्मित स्मृति चिह्न दे कर किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर समेत, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कई नेता मौजूद रहे।

बिहार के लिए गर्व की बात

इस दौरान स्वागत भाषण देते हुए बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने PM नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने पीएम किसान सम्मान निधि का 19वां क़िस्त बिहार की धरती से जारी करने का निर्णय लिया है यह एतिहासिक और बिहार के लिए गर्व का विषय है। इस दौरान मंगल पांडेय ने कृषि रोडमैप के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया। इस दौरान मंगल पांडेय ने भागलपुर के जर्दालू आम, कतरनी चावल और केला के उत्पादन की भी चर्चा की।

मखाना उद्योग को बढ़ावा अद्वितीय

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने भी PM का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि आपने बिहार के किसानों के लिए जो काम किया है वह बहुत ही स्वागत योग्य है। अपने बिहार के मखाना उद्योग को बढ़ावा देने का जो निर्णय लिया है वह अद्वितीय है।

PM ने किसानों की समस्या को समझा और कर रहे हैं निराकरण

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री भागलपुर आये हैं। आज पहली बार एक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इतने लोगों की भीड़ देख रहा हूं। यहां तो सिर्फ भागलपुर के किसान भाई आये हैं, अगर बिहार के किसान भाई आ जाते तो क्या होता। ऐसा लग रहा है कि यहां एक प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक परिवार का मुखिया आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की समस्याओं को समझा और उनके लिए किसान सम्मान निधि की सौगात दी। अभी इस योजना का छठा वर्ष चल रहा है और यह किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

शिवराज सिंह ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार में किसानों के लिए मात्र 21 हजार रूपये का बजट होता था और आज मैं कृषि मंत्री के रूप में गर्व से कह सकता हूं कि आज किसानों के लिए बजट 1.27 हजार करोड़ रुपये का बजट है। कांग्रेस ने कभी एमएसपी पर खरीद नहीं की लेकिन PM नरेंद्र मोदी की सरकार ने 20 हजार करोड़ से अधिक कृषि उत्पाद की खरीद की। इस बजट में पीएम धन धान्य कृषि योजना बनाई गई है। कृषि मंत्री ने भागलपुर के किसानों से दलहन के उत्पादन की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मखाना किसानों के दर्द को देख कर प्रधानमंत्री ने मखाना विकास बोर्ड बनाया जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा।

हमारा शुरू से कृषि पर रहा है जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने PM का स्वागत किया और कहा कि आज ख़ुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज भागलपुर आये हैं। मैं पीएम मोदी जी का स्वागत करता हूं। आज PM किसान सम्मान निधि की राशि भागलपुर से भेजी जा रही है जिसमें बिहार के भी 76 लाख किसान शामिल हैं। हमारा शुरू से कृषि पर जोर रहा है इसके लिए कृषि रोड मैप बना कर काम किया जा रहा है। कृषि रोडमैप लागू करने से कृषि उत्पादन बढ़ा है साथ ही दूध, अंडा, मछली उत्पादन भी बढ़ा है।

अब हम मछली उत्पादन में हैं आत्मनिर्भर

पहले हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे अब हम आत्मनिर्भर हैं। पीएम के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है और बिहार का भी विकास हो रहा है। पिछले बजट में आर्थिक सहायत के रूप में उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई। इस बार के बजट में भी मखाना बोर्ड, ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोशी के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के सात प्रसंस्करण संस्थाना और पटना IIT के विस्तार की घोषणा की गई।

बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय

बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय है और इसके लिए हम PM का धन्यवाद देते हैं। जब से हमारी सरकार बनी तब से हम विकास के लिए लगे हुए हैं। जब हम पहली बार सरकार में आये थे उस वक्त क्या स्थिति थी, शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में विवाद होता था, हिंदू मुस्लिम में झगड़ा होता था। वे लोग मुस्लिम का वोट लेते थे और उन्हें ही लड़वाते थे। शिक्षा की हालत खराब थी, सड़कें बहुत कम थी, जो थी उसका भी बहुत बुरा हाल था। पहले देहाती इलाकों में बिजली कहां थी। पटना में मुश्किल से 8 घंटे बिजली मिलती थी। आज राज्य में प्रेम और भाईचारा का माहौल है। सड़क, शिक्षा, बिजली और पानी पर काम किया जा रहा है।

राज्य का बजट 3 लाख करोड़ से अधिक

पहले राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ का होता था, और हम लोगों ने लगातार काम किया और आज का बजट तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का बजट बिहार का है। हाल ही में हम प्रगति यात्रा पर गए और सभी जिलों में जाकर विकास के कामों को देखा, जहां जो कमी रह गई उसका आकलन किया गया और उन्हें पूरा करने के लिए 400 से अधिक योजनाओं की स्वीकृति दी गई है जिसपर करीब 30 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। हम बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना पूरा करेंगे।

हम सभी जातियों के उत्थान के लिए कर रहे हैं काम

PM जब यहां आये हैं तो इस क्षेत्र और पूरे बिहार के विकास के लिए काम होगा। अब इधर उधर कुछ नहीं, पूरे देश में इनके नेतृत्व में काम और आगे बढ़ेगा। अगली बार हम आपलोगों से उम्मीद करते हैं कि पहले की तरह पूरे पैमाने पर फिर से साथ दीजिये, राज्य का काफी विकास होगा। हमने महिलाओं के लिए काम किया, हर क्षेत्र में महिलाओं को मौका दिया। हमलोगों ने जो सर्वे किया उसमें बात हुई थी कि गरीब लोगों को देखना है तो हमलोग सभी जाति के 94 लाख लोगों को चिह्नित कर उनके उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। हम सबके उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

इस दौरान PM मोदी ने PM किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में जारी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar के किसानों के लिए अहम भूमिका निभा रहा लघु जल संसाधन विभाग, मंत्री ने कहा ‘नीतीश कुमार ने पहले ही…’

Related Posts

भाजपा नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बबलू यादव गंभीर रूप से घायल,...

भागलपुर : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा...

टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय पर्चा भरा गोपाल मंडल, जनसभा के...

भागलपुर : भागलपुर जिले के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी से टिकट न मिलने पर विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय प्रत्याशी के...

भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने किया नामांकन, झारखंड सरकार...

भागलपुर : बिहार महागठबंधन समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक अजीत शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। भारी संख्या में समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर एसडीओ...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel