आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र जख्मी कड्डी मोड़ एवं टोल प्लाजा के बीच हुए सड़क हादसे में कुंभ से लौट रहे वेगेनार कार पर सवार पांच लोग घायल हो गए जबकि एक लोग को रेफर किया गया है। रविवार की रात को महाकुंभ से पटना के लिए लौट रही थे। शुकवार की रात ये सभी लोग पटना से प्रयागराज कुंभ नहाने के लिए निकले थे और सोमवार की सुबह वापस लौट रहे थे। घटना में जख्मियों लोगों में पटना जिला के कंकड़बाग निवासी जितेंद्र सिंह की पत्नी अर्चना कुमारी, मंटू सिंह की पत्नी वंदना कुमारी, स्वर्गीय विष्णु प्रसाद के पुत्र जितेंद्र सिंह, नवीन कुमार और नीलू देवी जख्मी हैं।
यह भी पढ़े : डायरिया से पीड़ित मरीज का हो रहा है इलाज, पत्नी सदर अस्पताल में ही करने लगी झाड़-फूंक
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights

