पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की गई। कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में संपन्न की गई। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी। बैठक में प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित 120 योजनाओं की स्वीकृति दी गई। दक्षिण बिहार के जिलों के लिए स्वीकृत घोषणाएं 30 हजार करोड़ रूपये की लागत से पूरी की जाएगी।
RJD नेता सुनील सिंह बने रहेंगे MLC, जदयू ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट ने सजा कम की आरोप मुक्त नहीं…’
बता दें कि इससे पहले पूर्व उत्तर बिहार के लिए मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान 20 हजार करोड़ रूपये की लागत से 187 योजनाओं को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी जा चुकी है। इस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के दौरान की घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति कैबिनेट ने दे दी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Pragati Yatra में मगध प्रमंडल में सौगातों की बौछार, सड़कें, स्कूल और अस्पताल होंगे हाईटेक
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Highlights