गोपालगंज: मांझा थानाक्षेत्र के प्रतापपुर में बीते रविवार की शाम स्कूली छात्रा को युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. छात्रा को गंभीर हालत में प्राथमिक ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां सदर एसडीपीओ ने टीम बनाकर कांड के संबंध में छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. सीसीटीवी कैमरे से छात्रा पर हमला करने वाले युवक की पुष्टि हुई. जिसके बाद घटना छह घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार सुबह आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर हमला कर तोड़-फोड़ किया. जिसके बाद आरोपी के घर पर पुलिस के जावानों की तैनाती की गयी है.
इस संबंध में गोपालगंज के एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवक सड़क पर छात्रा को कुछ उपहार देना चाह रहा था. जिसके बाद छात्रा ने उसका विरोध किया. विरोध करने के बाद आवेश में आकर आरोपी ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के छह घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली और जिस चाकू से हमला हुआ था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल घायल छात्रा की उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है और आरोपी के घर पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी