Saturday, September 27, 2025

Latest News

Related Posts

Ramgarh CBI Raid : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप…

Ramgarh CBI Raid : रामगढ़ से सटे सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने आज अचानक दबिश दी। दोपहर 12:30 बजे पहुंची टीम कार्यालय में पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ramgarh CBI Raid : छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम
Ramgarh CBI Raid : छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Clash : शिवरात्रि के दिन दो सुमदायों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन वाहनों में लगाया आग और… 

इसे लेकर सीबीआई विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि लोकल सेल रोड सेल कोयला डिस्पैच, कांटा उठाव में व्यापक भ्रष्टाचार घूसखोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई। सीबीआई का दल एक साथ दबिश बढ़ाते हुए रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय से दोपहर 2:50 बजे दो सफेद इनोवा गाड़ियों में सवार होकर बाहर निकले।

Ramgarh CBI Raid : 15 सदस्यीय टीम ने दी दबिश

बताया जाता है कि टीम में सीबीआई और विजिलेंस दल के करीब 15 सदस्यीय टीम शामिल है। टीम ने सीसीएल के पर्सनल माईनिंग, रोड सेल, क्लर्क से भी पूछताछ की। सीबीआई का दल रेलीगढ़ा में कार्यालय में अखिलेश सिंह, रमेश साव नामक लोगों को ढूंढ रहा था, लेकिन बताया जाता है कि यह लोग हाजिरी बनाकर गायब हो गए थे।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : रेलवे अंडरपास ग्राउंड के पास मजदूरों पर अंधाधुन फायरिंग से दहला कोयलांचल 

वहीं सीबीआई का दल सीसीएल रेलीगढ़ा, गिद्दी ‘सी’ के कार्यालय कांटाघर में छापेमारी कर जांच पड़ताल कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीबीआई दल में महिला अधिकारी भी शामिल थी। छापामारी के दौरान सीसीएल रेलीगढ़ा, गिद्दी ‘सी’ के कर्मचारियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ करवा कर जप्त कर लिए गए थे। जिन्हें ड्यूटी से दोपहर 2:00 बजे खाना खाने के लिए छोड़ा गया।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe