Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

कमरे में बेहोशी की हालत में मिले पांच लोग, मुंह से निकल रहा था झाग

नवादा : संदेहास्पद अवस्था में एक ही परिवार के अचानक 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांचों दुखी यादव इनकी पत्नी मालती देवी, बेटी कंचन देवी व शोभा देवी एवं नाती दिलखुश कुमार शामिल हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बीघा गांव की है.

बताया जा रहा है कि सभी परिवार रात्रि में खाना खाकर सोए थे. सुबह जब देर तक नहीं उठे तो आसपास के लोगों ने किसी तरह घर में प्रवेश किया तो देखा कि सभी लोग एक ही कमरे में बेहोश पड़े हैं. सभी बेहोश पड़े लोगों के मुंह से झाग निकल रहा था. परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण इनलोगों की तबीयत बिगड़ी है. लेकिन डॉक्टर का कहना है कि हो सकता है एक ही कमरे में रहने के कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ हो. फिलहाल मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. चिकित्सकों ने फिलहाल 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच के लिए डॉक्टरों से रिपोर्ट लिया है.

रिपोर्ट : अनिल शर्मा

Next

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe