Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Garhwa: शिकायत पर रमकंडा के 31 अतिक्रमणकारियों को सीओ ने भेजा नोटिस

Garhwa: जिले के रमकंडा में निवासी सत्यनारायण मिस्त्री पिता स्व. जगधारी मिस्त्री की शिकायत पर अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने 31 अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। इन्हें सरकारी रास्ते की भूमि पर से 20 मार्च तक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है।

Garhwa: क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, सत्यनारायण मिस्त्री ने सरकारी रास्ते की भूमि प्लॉट 2203 पर अतिक्रमण किया है। जिस पर अतिक्रमनवाद संख्या 01/-23-24 चल रहा है। इसी वाद के दाखिल जवाब में सत्यनारायण मिस्त्री की ओर से शिकायत की गई है कि रमकंडा मौजा के खाता संख्या 766 प्लॉट 2353 भी सरकारी रास्ते की भूमि है। जिस पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। शिकायत में अंचल अधिकारी की ओर से 2353 प्लॉट पर अतिक्रमित इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया है।

शिकायत के माध्यम से सीओ पर आरोप लगाया है कि सीओ पक्षपात पूर्ण व्यक्तिगत रूप से सरकारी रास्ते की भूमि 2203 प्लॉट पर ही कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं 2353 पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में इन आरोपों को खारिज करते हुए सत्यनारायण मिस्त्री की शिकायत पर सीओ की ओर से 2353 प्लॉट की भी जांच कराई गई। वहीं अतिक्रमणवाद की कार्रवाई शुरू करते हुए चिन्हित किए गए 31 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

Garhwa: जिसके पक्ष में समर्थन, उसने ही की है शिकायत

दरअसल, पिछले 30 जनवरी को अतिक्रमणवाद संख्या 01/23-24 के मामलों पर प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी रमकंडा बीडीओ संजय कोंगड़ी पुलिस बल के साथ सत्यनारायण मिस्त्री की ओर से अतिक्रमित 2203 प्लॉट की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने गये थे। इस दौरान ग्रामीणों सहित 2353 के कुछ अतिक्रमणकर्ताओं ने सत्यनारायण मिस्त्री पर हो रही अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध किया था। वहीं इसे गलत बताते हुए पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया था। लेकिन अब सत्यनारायण मिस्त्री की शिकायत पर ही 2353 प्लॉट पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू हो गई और सीओ ने नोटिस जारी कर दिया है।

Garhwa: 31 अतिक्रमणकारियों को सीओ का नोटिस

Garhwa
Garhwa: शिकायत पर रमकंडा के 31 अतिक्रमणकारियों को सीओ ने भेजा नोटिस