बजट सत्र का आज तीसरा दिन, हंगामे के आसार

पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन है। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नोत्तर काल के बाद सदन में आज कई विभागों से जुड़े प्रतिवेदन सरकार की तरफ से रखे जाएंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की तरफ से पेश गए धन्यवाद प्रस्ताव के ऊपर सदन में आज भी चर्चा जारी रहेगी। विधानसभा में आज दोपहर दो बजे के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का संबोधन होगा।

चर्चा के अंतिम में सरकार का उत्तर भी होगा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विधानसभा में संबोधन होगा। आज तीसरे दिन भी हंगामे के आसार है। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज सत्ता पक्ष को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है। तय है कि जो बजट सोमवार को पेश किया गया उसको लेकर भी विपक्ष हंगामा करेगा।

बजट पर विपक्ष उठा रहा सवाल

वित्त मंत्री व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी राज्य की जीएसटी रिपोर्ट को भी सदन की पटल पर रखेंगे। इससे पहले बीते सोमवार यानी तीन मार्च को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025 पेश किया था। तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपए के इस बजट में कृषि के साथ-साथ शिक्षा और महिला विकास पर फोकस किया गया है। हालांकि विपक्ष के नेता इस बजट से निराश हैं। वे कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

यह भी देखें :

बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजट – तेजस्वी

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बजट को हवा-हवाई बताया है। सोमवार को उन्होंने कहा था कि हमें बिहार की चिंता है और उन लोगों को सरकार बचाने की चिंता है। बजट 3.17 लाख करोड़ रुपए का है, लेकिन राजस्व नहीं आ रहा है। तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि बात इतनी तक कैसे पहुंची। उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजट भी बताया।

बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपए अधिक है

आपको बता दें कि इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपए अधिक है। शिक्षा क्षेत्र के लिए 60,964 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 20,335 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जबकि गृह विभाग के लिए 17,831 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़े : चुनौतियों को अवसर में बदलने का Budget, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img