पटना: एक तरफ बिहार विधानमंडल का सत्र चल रहा है तो दूसरी तरफ पक्ष विपक्ष बयानबाजी कर एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू यादव पर बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने मेरे पिताजी को CM बनाया, उन्होंने तो ब्रह्मांड को बनाया, 2005 के बाद ही सब कुछ हुआ है। उन्हें पता होना चाहिए कि उनके पहले ही मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे।
Highlights
हमने बनाया दो बार CM
नीतीश कुमार जी की पार्टी आज के हालत में भी तीसरे नंबर की पार्टी है। वे लालू जी को छोड़ दें, हमने उन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनाया है। लालू जी ने तो कितने को प्रधानमंत्री बनाया, तेजस्वी ने उन्हें दो बार CM बनाया और उनकी पार्टी को बचाया। आज के समय में सिस्टम और सरकार बेकार हो चुकी है, रिटायर्ड अधिकारियों के साथ टायर्ड मुख्यमंत्री हैं तो क्या उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – AIMIM विधायक ने औरंगजेब को बताया पूर्वज, आजमी के बयान के समर्थन में कहा ‘उन्होंने खंडित भारत को…’
तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कहने के लिए तो कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन सच्चाई बिहार के लोग जानते हैं। लालू जी को नेता विरोधी दल बनाने में नीतीश जी की अहम भूमिका है, CM बनाने में नीतीश जी की अहम भूमिका है। यह बिहार नहीं देश जानता है।
नीतीश ने Tejashwi को दो बार बनाया डिप्टी सीएम
तेजस्वी कहते हैं कि उन्होंने नीतीश जी को दो बार CM बनाया तो जब नीतीश जी लालू जी को बना सकते हैं मामला साफ है कि नीतीश जी ने तेजस्वी जी को भी दो बार उप मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार जहां हैं वहीँ खड़े हैं, एक लोग अलग होते हैं तो दूसरे आते हैं, दूसरे अलग होते हैं तो तीसरे आते हैं। वे कील की तरह खड़े हैं और लोग अपने मतलब के लिए उनके पास आते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Public जानती है कि…, तेजस्वी के बयानों पर भाजपा का पलटवार…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट