Patna- गौरीचक थाना क्षेत्र के मानसी गांव में एक एक बेटे द्वारा लाठी डंडे से पीट-पीट कर अपनी सगी मां की हत्या की खबर आई है
बताया जा रहा है कि बीरबल नाम के व्यक्ति ने अपनी मां होती देवी की लाठी डंडे से मार कर निर्मम हत्या कर दी. उस व्यक्ति के दिल में अपनी मां से इस कदर नफरत थी कि लाठी से पीट पीट करने पर भी उसका मन नहीं भरा आखिरकार उसने मृतका की आंख भी निकाल लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी का अपनी मां के साथ हर दिन झगड़ा होता है, मां कोई छोटा-मोटा काम कर अपना जीवन यापन करती थी, लेकिन बेटे द्वारा पैसे की मांग की जाती थी. लेकिन बीती रात बात इतनी बिगड़ गई कि उसने अपनी मां की पीट पीट कर हत्या कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. आरोपी को गिरप्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
अपने ही कलेजे के टुकडे द्वारा एक मां निर्मम हत्या और सिर्फ हत्या ही नहीं आंख निकाले जाने जैसे इस अमानुषिक कृत्य से लोग बाग हैरत में हैं, हर कोई सोच रहा है कि आखिर कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है. इसके पीछे क्या कारण रहा होगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
रिपोर्ट- उमेश चौबे