मोतिहारी : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) मोतिहारी में पहली बार भारतीय सेना द्वारा आयोजित हो रहे तीनों सेनाओं के आकर्षक कार्यक्रम शौर्य वेदनम उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भारतीय सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन को देखा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारीगण मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के सैन्य कौशल, आधुनिक उपकरणों, स्वचालित तोपों, टैंकों, एयरक्राफ्ट कैरियर और पनडुब्बी आदि के मॉडल बता रहे देश की सैन्य शक्ति विशाल और सबसे मजबूत है।
Highlights
शौर्य वेदनम उत्सव के समापन समारोह में सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर बोला हमला
मोतिहारी में आयोजित शौर्य वेदनम उत्सव के समापन समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है। मोतिहारी के गांधी मैदान में दो दिनों से आर्मी मेला का आयोजन किया गया है। जिसका समापन समारोह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया। वहीं उन्होंने पूर्व की कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के पहले की सरकार की क्या हालात थे, यह सभी जानते हैं। सैनिकों के जूते और जैकेट तक के खरीदने के पैसे नहीं थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हुआ है और सैनिकों को पूरी छूट है। अगर हमारे विरोधी पटाखा भी बजाते हैं उसका जवाब हमारे सैनिक बम और बारूद से देते हैं। हम अब विरोधियों को घर में घुसकर मार के आते हैं यही हमारी पहचान है।
सैनिकों के बलिदान को हम सभी भूल नहीं सकते – सम्राट चौधरी
सैनिकों के बलिदान को हम सभी भूल नहीं सकते हैं हमारे पिताजी भी सैनिक रहे हैं और उन्होंने भी तीन लड़ाइयां लड़ी है। हमारे देश के जवान जिस वीरता के साथ लड़ाई करते हैं विरोधियों के छक्के छुड़ाते हैं। इसलिए हम सभी भी उनको सैल्यूट करते हैं। समापन समारोह में सम्राट चौधरी ने कई पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। वहीं महिला दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं जिससे महिलाओं का उत्थान भी हुआ है।
यह भी देखें :
सभी को घर से निकलकर देश सेवा और समाज सेवा से जुड़ना चाहिए – सम्राट
वहीं आज की कार्यक्रम की कमान महिला कैप्टन डिम्पल सिंह भाटी ने सभी महिलाओं को भी देश सेवा से जुड़ने सीता के साथ-साथ दुर्गा और काली का भी रूप रखने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाएं आज केवल घरेलू महिला नहीं है। बल्कि वह देश सेवा के साथ-साथ समाज सेवा भी कर सकती हैं। इसलिए सभी को घर से निकलकर देश सेवा और समाज सेवा से जुड़ना चाहिए।
यह भी पढ़े : CM शामिल हुए होली मिलन समारोह में, खेली फूलों की होली
सोहराब आलम की रिपोर्ट