बोकारो. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के गांधीनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद पर धनबाद ACB की टीम ने कार्रवाई की है। एएसआई अजय प्रसाद को एसीबी की टीम ने 10000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर एसीबी टीम अपने साथ ले गई है।
Highlights
घूस लेते ASI रंगे हाथ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, गांधीनगर थाना के बगल में अवस्थित CCL के क्वार्टर से ASI अजय प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि केस से नाम हटाने के एवज में ASI रिश्वत ले रहा था। फिलहाल, रिश्वतखोर ASI को गिरफ्तार कर धनबाद ACB कार्यालय टीम पहुंची है। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ACB डीएसपी ने बताया कि 9 मार्च को कुछ लोगों के बीच गांधीनगर थाना क्षेत्र के चार नंबर पेट्रोल पम्प के समीप पैसे को लेकर नोंक-झोंक हो रही थी। उस समय परिवादी वही खड़े थे। इसी पर गांधीनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रसाद ने मोबाइल के माध्यम से उसे थाना बुलाया और उसे बताया कि उक्त मारपीट के केस में वह अभियुक्त है और जेल भेजा जाएगा।
केस से नाम हटाने के लिए ले रहा था रिश्वत
इसके बाद उसे स्टूडेंट्स बताकर उसे बचने का उपाय बताया गया कि दस हजार रुपये देने पर केस से नाम हट जाएगा। वहीं रिश्वत नहीं देने पर कैरेक्टर पर दाग लगा देने की धमकी दी। परिवादी को डरा धमकाकर केस का अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रसाद दस हजार रुपये की मांग करने लगा।
घूसखोर ASI को ACB ने किया ट्रैप
इसके बाद शिकायतकर्ता के आवेदन का सत्यापन में तथ्य सही पाए जाने के बाद घूसखोर ASI को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। CCL क्वार्टर से आरोपी को परिवादी से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।